Commonwealth Games- 2022 : भारतीय वेटलिफ्टरों ने कॉमनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रकुल खेल) में धमाल मचा दिया है। ब्रिटेन के बर्मिंघम में रविवार को अचिंता शुली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को वेटलिफ्टिंग में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया। इस प्रकार भारत ने इस स्पर्धा में कुल 6 पदक जीत लिए हैं। इससे पहले मीराबाई चानू, संकेत, गुरुराज, बिंदिया और जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को पदक दिलाया था। भारत के लिए इस स्पर्धा में मीराबाई, जेरेमी और अचिंता ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
अचिंता शुली ने पहले प्रयास में 137 केजी भार उठाया
भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता ने स्नैच राउंड के पहले प्रयास में 137 किलो वजन उठाने का प्रयास किया और इसमें वह सफल रहे। स्नैच राउंड के दूसरे प्रयास में उन्होंने 140 किलोग्राम वजन उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने तीन किलो वजन और बढ़ा दिया और 143 किलो वजह उठाने में सफल रहे। स्नैच राउंड में गेम्स में नए रिकार्ड के साथ अचिंता अव्वल रहे।
ऐसे जमाया स्वर्ण पदक पर कब्जा
स्नैच राउंड में अव्वल रहने के बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में अचिंता ने पहले प्रयास में 166 किलो भार उठाया। दूसरे प्रयास में अचिंता ने 170 किलो का वजन उठाने की कोशिश तो की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सके। लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने एक बार फिर से 170 किलो भार उठाने का प्रयास किया। इसमें वह पूरी तरह से सफल रहे। इस प्रकार उन्होंने स्वर्ण पदक पर अपना अधिकार जमा लिया। उन्होंने स्नैच राउंड के आखिरी प्रयास में 143 किलो और फिर क्लीन एंड जर्क राउंड के आखिरी प्रयास में 170 किलो भार उठाया और कुल 313 किलो वजन के साथ पहले स्थान पर रहे। गौरतलब है कि दोनों राउंड के आखिरी प्रयास को जोड़कर विजेता का फैसला किया जाता है।
स्वर्णिम कैरियर रहा है अचिंता शुली का
आपको बता दें कि इससे पहले अचिंता शुली कामनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। साल 2021 में भी उन्होंने इसी स्पर्धा में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा अचिंता ने सन 2021 में हुए जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप के 73 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीत चुके हैं।