Olympic news, sports news : 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस इवेंट में पेरिस ओलंपिक में भारत की मनु भास्कर ने दूसरा स्थान पाकर इतिहास रच दिया है। वह फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। भारत की दूसरी शूटर रिदिमा सांगवान 15वें नंबर पर रहीं। इससे पहले आखिरी बार एथेंस ओलंपिक 2004 में सुमा शिरूर 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन्स इवेंट के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इसके बाद 20 सालों तक कोई भारतीय महिला शूटर ओलंपिक फाइनल में जगह नहीं बना सकी।
आज खेला जाएगा फाइनल
मनु भाकर ने क्वॉलिफिकेशन दौर में 580-27x का स्कोर बनाया। रिदम सांगवान ने 573-14x का स्कोर किया। रविवार को भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे फाइनल खेला जाएगा। भारतीय फैंस को मनु भाकर से मेडल की उम्मीद है। फाइनल में 8 शूटर्स के बीच 3 गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा।