क्रिकेट की दुनिया में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी घुटनों की सर्जरी कराई गई है। उनकी सर्जरी को डॉक्टरों ने सफल बताया है। शोएब अख्तर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान ही घुटनों की परेशानी सामने आई थी। लेकिन उनकी परेशानी हाल के दिनों में घुटनों को लेकर बहुत ज्यादा बढ़ गए थी। उन्हें चलने फिरने में भी परेशानी होने लगी थी। इस कारण उन्हें घुटनों का ऑपरेशन कराना पड़ा है। बता दें की एक बार पहले भी उनकी सर्जरी हो चुकी है। सर्जरी होने के बाद शोएब अक्सर में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में वह अपना दर्द बयां कर रहे हैं। उन्होंने कहां की अगर उन्हें घुटनों की समस्या नहीं हुई होती तो वह चार पांच साल मजे से और क्रिकेट खेल सकते थे।
घुटनों के कारण बहुत जल्द खत्म हो गया क्रिकेट कैरियर
उन्होंने कहा कि घुटनों की परेशानी के कारण ही उनका क्रिकेट कैरियर बहुत जल्द खत्म हो गया। पूर्व तेज गेंदबाज ने प्रशंसकों से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने को कहा। बताते चलें कि शोएब अख्तर के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 14 टी-20, 163 वनडे और 46 टेस्ट खेले। उन्होंने टी-20 में 21 विकेट, वनडे में 247 विकेट और टेस्ट में 178 विकेट चटकाए हैं।