Aman Sehrawat gets ticket for Paris Olympics, Deepak Punia is out, Paris Olympic qualifier, Aman Sehrawat, sports breaking news, freestyle wrestling 57 kg : भारत के अमन सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया है। अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में ये कोटा हासिल कर लिया। वहीं भारत के ही दिग्गज पहलवान दीपक पूनिया विश्व क्वालीफायर के पहले ही दौर में मिली हार के कारण बाहर हो गए हैं। अंडर-23 विश्व चैम्पियन और सीनियर एशियाई चैम्पियनशिप विजेता अमन ने 57 किग्रा वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया। अम पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं। अमन ने अपने तीनों मुकाबलों में दोहरे अंक हासिल कर तकनीकी आधार पर मुकाबला जीता। अमन ने यूक्रेन के एंड्री यातसेंको और जॉजी वालेनतिनोव को 10-4 से हराया। वहीं भारत के ही सुजीत कलकल ने 65 किग्रा में उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव को 3-2 से हराया और इसके बाद कोरिया के जुनसिक युन को तकनीकी श्रेष्ठता से पराजित किया। सुजीत ने क्वार्टरफाइनल में कनाडा के लाचलान मौरिस को 10-0 से हराकरसेमीफाइनल में जगह बनायी पर वह मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर से 1-6 से हारने के कारण ओलंपिक टिकट हासिल नहीं कर पाये। वहीं पूनिया 86 किग्रा वर्ग के पहले मुकाबले में चीन के जुशेन लिन पर मिली बढ़त के बाद भी 4-6 से हार गए। पूनिया पहले दौर में 3-0 से बढ़त बनाये रखी थी पर इसके बाद चीनी पहलवान ने वापसी करते हुए स्कोर 4-3 कर दिया और अंत में मुकाबला जीत लिया। वहीं भारत के ही जयदीप अहलावत ने 74 किग्रा में मोल्दोवा के वासिल डायकॉन को 5-3 से हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने आॅस्ट्रिया के साइमन मार्चल के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत हासिल की पर क्वार्टरफाइनल में स्लोवाकिया के तैमुराज साल्काजानोव से 0-3 से हार गये।
अमन सहरावत को पेरिस ओलंपिक के लिए टिकट मिला, दीपक पूनिया हुए बाहर
Share this:
Share this: