Cricket News : काउंटी चैंपियनशिप (County championship division one) में खेले गए मैच के दौरान कुछ ऐसा अजूबा हुआ है, जिस पर पहली नजर में यकीन हो ही नहीं सकता, मगर ऐसा ही हुआ है। इसके पहले कभी ऐसा होते हुए न किसी ने सुना होगा, न देखा होगा। बॉलर ने बैट्समैन को क्लीन बोल्ड कर दिया, मगर गेंद चली गई बाउंड्री पार। आखिर ऐसा कैसे संभव है।
बॉलर भी पड़ गया हैरत में
यह देखकर गेंदबाज भी हैरत में पड़ गया है। दरअसल, काउंटी चैंपियनशिप के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बल्लेबाज गेंदबाज द्वारा बोल्ड किया जाता है, लेकिन गेंद स्टंप पर लगकर थर्ड मैन बाउंड्री की ओर चली जाती है। बोल्ड होने के बाद भी बल्लेबाज आउट नहीं होता, बल्कि बाई के तौर पर 4 रन भी उसे मिलते हैं। बल्लेबाज की ऐसी किस्मत को देखकर गेंदबाज खुद की किस्मत पर यकीन नहीं कर पाता है और स्टंप के पास जाकर उसे देखने लग जाता है।
आउट नहीं होता है बैट्समैन, 4 रन भी मिल जाते हैं
दरअसल हुआ ये कि गेंदबाज की गेंद स्टंप पर लगकर स्लिप के बीच से निकलकर थर्ड मैन बाउंड्री की सीमा रेखा के पार चली जाती है। इससे बल्लेबाजी कर रही टीम को 4 रन मिल जाते हैं और बल्लेबाज आउट नहीं होता है। हुआ ये कि गेंद जब स्टंप पर लगी तो उसपर रखी हुई बेल्स नहीं गिरे, जिसके कारण ही बल्लेबाज आउट नहीं होता है। इस खास वीडियो को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैक्सवेल ने भी लाइक किया है। फैन्स इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं और बल्लेबाज की किस्मत और गेंदबाज की किस्मत की तुलना भी कमेंट में कर रहे हैं।