Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गजब का जज्बा : पेरिस ओलंपिक से पहले 90 मीटर भाला फेंकना चाहते है नीरज चोपड़ा 

गजब का जज्बा : पेरिस ओलंपिक से पहले 90 मीटर भाला फेंकना चाहते है नीरज चोपड़ा 

Share this:

Neeraj Chopra wants to throw 90 meter javelin before Paris Olympics, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत के ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा है कि वह अभी पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में लगे है और उनका लक्ष्य इस बार 90 मीटर भाला फेंकना है। नीरज ने कहा कि जिस प्रकार से उनकी तैयारियां चल रही हैं। उसको देखते हुए वह ये आंकड़ा कुछ ही समय में हासिल कर लेंगे। चोपड़ा का इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 2022 स्टॉकहोम डायमंड लीग के दौरान फेंका 89.94 मीटर का  थ्रो रहा है। अभ्यास के दौरान वह 90 मीटर तक भाला फेंक चुके हैं पर किसी प्रतियोगिता में वह अभी तक इस आंकड़े तक नहीं पहुंचे हैं। नीरज ने कहा कि मैं पेरिस ओलंपिक से पहले 90 मीटर दूर भाला फेंकने का प्रयास करूंगा। उम्मीद करता हूं कि ये लक्ष्य ओलंपिक से पहले हासिल हो जाएगा। वैसे अभी हर चीज सही दिशा में आगे बढ़ रही है, इसलिये लोगों को शायद ओलंपिक तक इंतजार नहीं करना पड़े और यह इससे पहले ही हो जाये। साथ ही कहा कि उनका अभ्यास अच्छा चल रहा है और इस दौरान उन्होंने अपनी फिटनेस और ह्यस्ट्रेंथह्ण पर ध्यान लगाया है। उन्होंने कहा, ह्यह्यसत्र की शुरूआत में ध्यान फिटनेस और  स्ट्रेंथ पर था, जिसमें भाला फेंकने की कोई विशेष ट्रेनिंग नहीं थी। मुझे लगता है कि इससे मेरी तकनीक में काफी सुधार हुआ। साथ ही दक्षिण अफ्रीका और तुर्की में भी ह्यस्ट्रेंथ एंव अनुकूलन ट्रेनिंग का भी मुझे लाभ मिला है। चोपड़ा ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक की सफलता के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है जिससे उन्हें पेरिस ओलंपिक में सहायता मिलेगी। साथ ही कहा कि यह मेरा दूसरा ओलंपिक है, इसलिये इस बार मैं पेरिस के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार हूं। जहां तक मानसिक ट्रेनिंग की बात है तो मैंने ज्यादा कुछ नहीं किया है। 

Share this: