Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

AMERICA WANTS TO DOMINATE IN CRICKET TOO : क्रिकेटर उन्मुक्त चंद अब अमेरिकी क्रिकेट टीम का हिस्सा बने, करेंगे पारी की शुरुआत, जानें और कौन-कौन है टीम में

AMERICA WANTS TO DOMINATE IN CRICKET TOO : क्रिकेटर उन्मुक्त चंद अब अमेरिकी क्रिकेट टीम का हिस्सा बने, करेंगे पारी की शुरुआत, जानें और कौन-कौन है टीम में

Share this:

विश्व क्रिकेट खेल में अब अमेरिका भी अपना सिक्का जमाना चाहता है। पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ नवोदित क्रिकेटरों को भी अमेरिका ने अच्छी रकम का ऑफर देकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।
अमेरिकी टीम में भारत के उन्मुक्त चंद भी शामिल हैं। अब उन्मुक्त अमेरिकी क्रिकेट टीम की ओर से खेलते नजर आयेंगे। उन्मुक्त चंद ने पिछले ही साल संन्यास का एलान कर दिया था। अमेरिकी टीम में न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन भी शामिल हैं। अमेरिका अमेरिका की ओर से खेलने वाले बड़े नामों में शुमार हैं। ‌

भारतीय जोड़ी करेगी अमेरिकी टीम की ओपनिंग

अमेरिकी क्रिकेट टीम की ओपनिंग भारतीय बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) और सनी सोहेल
( Sunny Sohail ) करेंगे। टीम प्रबंधन ने इन दोनों क्रिकेटरों को बतौर ओपनर टीम में जगह दी है। ये दोनों खिलाड़ी भारतीय हैं। सनी सोहेल भारत में घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल खेल चुके हैं। वही उन्मुक्त चंद
टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) बतौर कप्तान भारत को अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट का खिताब दिला चुके हैं।
नंबर तीन पर पाकिस्तानी खिलाड़ी सभी असलम को मौका दिया जा सकता है। अमेरिकी टीम में एक और भारतीय खिलाड़ी नजर आएगा। इस खिलाड़ी का नाम समित पटेल है। पटेल शानदार बल्लेबाजी के साथ विकेट कीपिंग भी करते हैं। नंबर चार पर भारतीय मूल के समित पटेल को मौका दिया जा सकता है।

श्रीलंका के खिलाड़ी भी हैं टीम का हिस्सा

अमेरिकन टीम के अंतिम एकादश में श्रीलंका के खिलाड़ियों को भी स्थान दिया गया है। टीम में पांचवें स्थान पर शेहान जयसूर्या को जगह दी गई है। शेहान जयसूर्या श्रीलंका के क्रिकेटर हैं। वहीं नंबर छः पर न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन को बतौर ऑलराउंडर टीम शामिल किया गया है। टीम में सात नंबर पर इयान हॉलैंड को आजमाया जा सकता है। नंबर आठ पर डेन पीड्ट को टीम में रखा गया है। गेंदबाजी की बात करें तो जुआन थेरॉन और सिद्धार्थ त्रिवेदी को बतौर गेंदबाज में अमेरिका टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।

एक नजर अमेरिकी टीम पर

सनी सोहल, उन्मुक्त चंद, समी असलम, समित पटेल, शेहान जयसूर्या, कोरी एंडरसन, इयान हॉलैंड, डेन पीड्ट, कैमरून स्टीवनसन, जुआन थेरॉन और सिद्धार्थ त्रिवेदी शामिल किया जा सकता है।

Share this: