Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Anger Explosion : अंपायर ने नहीं दिया ‘नो बॉल’ तो मैदान में ही चाकू घोंप कर ऐसा कर डाला कि आपको…

Anger Explosion : अंपायर ने नहीं दिया ‘नो बॉल’ तो मैदान में ही चाकू घोंप कर ऐसा कर डाला कि आपको…

Share this:

Odisha News Update, Cuttack, Cricket, Umpire, No Ball, Murder : ओडिशा के कटक जिले से एक मर्डर की अत्यंत सनसनीखेज खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक क्रिकेट मैच यहां खूनी खेल में बदल गया। कटक जिले के चौद्वार पुलिस सीमा के अंतर्गत महिसालांदा गांव में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा था। इसी दौरान गलत अंपायरिंग के लिए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के एक दिन बाद अब चौद्वार पुलिस ने स्मृति रंजन राउत और उसके तीन सहयोगियों को अरेस्ट कर लिया है।

दो आरोपियों ने पहली पीटना शुरू किया

घटना पर कटक DCP पिनाक मिश्रा ने बताया कि अंपायर के नो बॉल देने से मना करने पर 2 आरोपियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। पिटता देख पीड़ित लकी राउत ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद उनमें से एक ने अंपायर पर चाकू से वार कर दिया। घायल हालत में अंपायर को SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कटक रेफर किया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच पहले हुई कहासुनी, फिर मामला बढ़ गया

पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को चौद्वार पुलिस थाना क्षेत्र स्थित महिषानंद गांव में एक क्रिकेट मैच हो रहा था, जिस दौरान दो टीम के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई क्योंकि संग्राम राउत नाम के मुख्य आरोपी ने अंपायर को एक गेंद को ‘नो-बॉल’ घोषित करने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने बताया कि अंपायर ने जब ऐसा करने से इनकार कर दिया, तब संग्राम और दो अन्य व्यक्तियों ने उन्हें धक्का दे दिया। तभी, लकी राउत नाम का स्थानीय व्यक्ति अंपायर को बचाने के लिए आया। विवाद बढ़ने पर आरोपी ने उस पर एक बल्ले से हमला कर दिया और उसके सीने में चाकू घोंप दिया।

Share this: