Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Asian games 2023 : गोल्डन बॉय नीरज ने फिर दिलाया देश को सोना, 88.88 मीटर का थ्रो,  किशोर ने 87.54 मीटर के साथ पाया सिल्वर मेडल 

Asian games 2023 : गोल्डन बॉय नीरज ने फिर दिलाया देश को सोना, 88.88 मीटर का थ्रो,  किशोर ने 87.54 मीटर के साथ पाया सिल्वर मेडल 

Share this:

Asian games news, discus throw, Neeraj Chopra won gold in Asian games : एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन बुधवार को भी जारी है। एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों की धूम 11वें दिन भी जारी है। वहीं, स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सोना दिलाया है, तब जेवलिन थ्रो का रजत पदक भी भारत के ही किशोर जेना को मिला है। नीरज ने 88.88 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड जीता, वहीं किशोर ने 87.54 मीटर के साथ सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। एथलेटिक्स में ट्रैक एंड फील्ड में भी भारत का जलवा 11वें दिन भी जारी है। पुरुषों की रिले रेस टीम ने चार गुणा चार सौ मी. रेस में स्वर्ण पर कब्जा किया, तब महिलाओं की 800 मी. रेस में हरमिलन बैंस, चार गुणा चार सौ मी रिले रेस और पुरुषों की पांच हजार मी.रेस में अविनाश साबले ने रजत पदक दिलाया है, वहीं स्कवॉश में सौरव घोषाल ने फाइनल में प्रवेश करके रजत सुनिश्चित किया है। वहीं, मुक्केबाजी में लवलीन ने रजत पदक दिलाया, तब हॉकी ने फाइनल में जगह बना ली है। 

अब तक भारत 81 मेडल जीत चुका है

अबतक भारत के खाते में 81 मेडल आ गये हैं, जिसमें 18 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल हैं। वहीं, तीरंदाजी में ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है। बता दें कि साल 2018 के एशियन गेम्स में भारत ने कुल 70 मेडल जीते थे। यानी इस बार भारतीय दल एशियन गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 70 मेडल्स से ज्यादा हासिल कर लिये हैं। 

Share this: