Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Asian Games : नेपाली क्रिकेटर दीपेंद्र व कुशल का टी-20 क्रिकेट में तहलका, तोड़ दिए कई रिकॉर्ड में 

Asian Games : नेपाली क्रिकेटर दीपेंद्र व कुशल का टी-20 क्रिकेट में तहलका, तोड़ दिए कई रिकॉर्ड में 

Share this:

Asian games, T20 cricket, Nepali cricketer dipendra Singh, Nepal cricket team, mangolia cricket team, Nepal beat mangolia : Asian Games 2023 के क्रिकेट स्पर्धा में नेपाल की पुरुष टीम ने कमाल कर दिखाया है। बुधवार को खेले गए  ग्रुप ए के मैच में नेपान ने मंगोलिया की टीम को पराजित कर  दिया। चीन में चल रहे एशियाई खेल 2023 के चौथे दिन नेपाल की टीम ने ग्रुप-ए के पहले टी-20 क्रिकेट मुकाबला में मंगोलिया को 273 रनों के बड़े अंतरों से पराजित कर दिया। किसी भी टीम का रनों के लिहाज से टी20 क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में नेपाल के दो खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ पारी खेली।

20 ओवर में बना डाले 314 रन

हांगझोउ के पिंगफेंग क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 314 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। नेपाल से मिली चुनौती का पीछा करते हुए मंगोलिया की टीम 13.1 ओवर में महज 41 रनों पर सिमट गई।  मंगोलिया की ओर से डवासुरेन जमयनसुरेन ही सिर्फ दोहरे अंकों में पहुंच सके। उन्होंने सर्वाधिक अपनी टीम के लिए 10 रन बनाए। 

दीपेंद्र सिंह ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड

नेपाल की ओर से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए दीपेंद्र सिंह ने आज दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।  दीपेंद्र ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह द्वारा बनाया गये सबसे तेज टी20 इंटनेशनल अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ केवल 9 गेंदों पर ही 50 रन पूरे कर लिए। 23 वर्षीय दीपेंद्र ने 10 गेंदों पर 52 रन की शानदार पारी खेली। मंगोलिया के खिलाफ खेली गई उनकी इस रिकॉर्डतोड़ पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने इन 52 रनों की पारी में 48 रन केवल छक्कों से ही पूरा किया। दीपेंद्र सिंह ने अपनी पारी में 8 छक्के जड़े।

कुशल मल्ला ने बनाया सबसे तेज शतक

इस मैच में नेपाली क्रिकेटर कुशल मल्ला ने भी सिर्फ 50 गेंदों में ही 137 रन की धुआंधार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के लगाए। उन्होंने केवल 34 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया।  अब टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया यह सबसे तेज शतक है।

Share this: