Pakistan cricket, cricket news, Pakistan news, Azhar Mahmud : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से शुरू हो रही घरेलू सीरीज के लिए अजहर महमूद को अंतरिम मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। महमूद अभी ब्रिटेन में बसे हैं और इंग्लैंड तथा वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मान्यता प्राप्त कोच हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मोहम्मद युसूफ को बल्लेबाजी कोच और सईद अजमल स्पिन गेंदबाजी कोच होंगे। वहीं जून में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए अजहर को सभी प्रारूपों के लिए टीम का सहायक कोच बनाया जा सकता है। पिछले कुछ समय में पीसीबी में आये बदलाव के बाद शाहीन शाह अफरीदी को टीम की कप्तानी दी गयी थी। बाबर आजम को फिर से टीम की कमान सौंप दी गयी थी। टी20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त रुप से अमेरिका और वेस्टइंडीज करेंगे। वहीं पीसीबी ने अभी तक विदेशी कोचों आस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी और दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन के साथ किसी करार की घोषणा नहीं की है पर माना जा रहा है कि गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट में मुख्य कोच होंगे जबकि कर्स्टन सफेद गेंद के प्रारूप में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में तीनों प्रारूपों में महमूद को सहायक कोच बनाया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने अजहर महमूद
Share this:
Share this: