Babar Azam will be a great player for Pakistan: Gambhir, cricket news : भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि जब बाबर आजम अपना करियर खत्म करेगा तब वहां पाकिस्तान के सबसे महान बल्लेबाज होगा। भारत में वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद बाबर ने हाल ही में खेल के तीनों प्रारूपों में कप्तानी छोड़ दी। गंभीर ने कहा कि हम अब बाबर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देख सकते हैं, साथ ही उन्होंने उन्हें एक उच्च गुणवत्ता वाला बल्लेबाज बताया। शान मसूद ने टेस्ट कप्तान के रूप में कमान संभाली है, जबकि शाहीन शाह आफरीदी सफेद गेंद वाली टीम का नेतृत्व करेगा।
बाबर अभी भी एक शीर्ष गुणवत्ता वाले बल्लेबाज
गंभीर ने बाबर की तारीफ कर कहा, कप्तानी छोड़ना या स्वीकार करना खिलाड़ियों की व्यक्तिगत पसंद है। मेरे लिए बाबर अभी भी एक शीर्ष गुणवत्ता वाले बल्लेबाज हैं। हमें अब बाबर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान में सारा दोष और सराहना सिर्फ कप्तान को जाती है। यह कुछ हद तक भारत में भी होता है, लेकिन उस स्तर पर नहीं जिस स्तर पर पाकिस्तान में होता है। उन्होंने कहा, बाबर की बल्लेबाजी पर कभी सवालिया निशान नहीं लगे। आज भी वह पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक हैं।