Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Badminton Asia Championship: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को हराकर जीता गोल्ड

Badminton Asia Championship: फाइनल में भारतीय महिला टीम ने थाईलैंड को हराकर जीता गोल्ड

Share this:

KualaLumpur, Malaysia, women badminton team, badminton Asia team championship : भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मलेशिया के शाह आलम में खेले गये फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत ने थाइलैंड को 3-2 से हराया। भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट को पहली बार जीता है। पीवी सिंधु, गायत्री गोपीचंद-तृषा जॉली और अनमोल खरब ने फाइनल मुकाबले के दौरान अपने-अपने मैच जीते। भारत शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन को हराकर ग्रुप चरण में शीर्ष पर रहा था। फाइनल मैच के दौरान पहला मैच पीवी सिंधु और सुपानिदा केटेथोंग के बीच हुआ। 

पीवी सिंधु ने सुपानिदा केटेथोंग को हराया

चोट से उबरने के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रही पीवी सिंधु ने सुपानिदा केटेथोंग को 21-12, 21-12 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। सिंधु-सुपानिदा का मुकाबला 39 मिनट तक चला। फिर गायत्री गोपीचंद और तृषा जॉली ने युगल मुकाबले में जोंगकोलफाम कितिथाराकुल और रावविंडा प्राजोंगजाल को 21-16, 18-21, 21-16 हराकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। हालांकि, अस्मिता चालिहा को बुसानन ओंगबामरुंगफान के हाथों 11-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। फिर दूसरे डबल्स मुकाबले में श्रुति-प्रिया की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा, जिससे स्कोर 2-2 हो गया। इसके बाद अनमोल ने निर्णायक मैच में पोर्नपिचा को मात दे दी। चोईकीवोंग के खिलाफ 21-14, 21-9 से जीत हासिल करके भारत को चैंपियन बना दिया।

Share this: