Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

BADMINTON : इंडियन शटलर पीवी सिंधु ने स्विस ओपन 2022 को किया आपने नाम, फाइनल में थाईलैंड की…

BADMINTON : इंडियन शटलर पीवी सिंधु ने स्विस ओपन 2022 को किया आपने नाम, फाइनल में थाईलैंड की…

Share this:

Indian (भारतीय) शटलर पी.वी सिंधु ने 27 March को सेंट जेकबशाले एरिना में खेले गए फाइनल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को शिकस्त देकर स्विस ओपन 2022 का महिला एकल खिताब अपने नाम कर लिया। डबल ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने 49 मिनट तक चले मैच में बुसानन ओंगबामरुंगफान पर 21-16, 21-8 से जीत दर्ज कर सुपर 300 का ताज अपने नाम किया। सिंधु की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सिंधु की उपलब्धियां देश के युवाओं को प्रेरित करती हैं। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।

विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में सातवां स्थान

बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर रहीं सिंधु विश्व की 11वें नंबर की ओंगबामरुंगफान पर 15-1 से आमने-सामने के रिकॉर्ड के साथ फाइनल में पहुंचीं। मैच शुरू हुआ और शुरुआती आदान-प्रदान किया गया। दोनों शटलर हर बिंदु के लिए मुकाबला करते दिखाई दीं। भारतीय शटलर जहां अपने बड़े स्मैश पर निर्भर थी, वहीं बुसानन अपने पूरी तरह से क्रॉस-कोर्ट शॉट्स के साथ प्रभावी थी, खासकर नेट के पास।

सिंधु का इस साल का दूसरा खिताब

पीवी सिंधु का इस साल यह महज दूसरा खिताब है। इससे पहले इस साल जनवरी में उन्होंने लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में अपना लगातार दूसरा फाइनल खेल रही डबल ओलंपिक पदक विजेता सिंधु की यह 17 मुकाबलों में बुसानन पर 16वीं जीत थी। सिंधु पिछली बार स्विस ओपन के फाइनल में रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार गई थीं।

Share this: