बांग्लादेश के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अभी हाल ही में संपन्न हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 3-0 से धूल चटाया है। इस सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद तमीम इकबाल ने टी- 20 क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। तमीम ने यह घोषणा अपने फेसबुक के माध्यम से की है। हालांकि वह एकदिवसीय और टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से अभी खेलते रहेंगे। प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।
मैन ऑफ द सीरीज चुने गये तमीम इकबाल
तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, मुझे आज से टी-20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए। सबको धन्यवाद। इकबाल ने यह घोषणा तब की जब बांग्लादेश ने गुयाना में वेस्टइंडीज को अंतिम वनडे मैच में चार विकेट से परास्त कर दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। तमीम ने इस फ्रिज की 3 पारियों में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड’ दिया गया।