BCCL Inter aria Cricket Tournament, cricket news, Dhanbad news, Dhanbad sports news : जेलगोरा स्टेडियम में रविवार को खेले गए अंतर एरिया क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत दो क्वाटर फाइनल मैच आयोजित हुए। पहला क्वाटर फाइनल मैच लोदना क्षेत्र व कतरास क्षेत्र के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस कतरास ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।
लोदना क्षेत्र ने कतरास क्षेत्र को 9 रनों से हराया, लोदना के संतोष कुमार बने मैन ऑफ द मैच
लोदना ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन बनाए। लोदना की तरफ से रणधीर ओझा ने 24 रन , चंदन सिंह 19 रन और ओम प्रकाश सिंह ने 15 रन बनाए। कतरास की और से बॉलिंग करते हुए मुकेश और अविनाश ने 1 -1 विकेट प्राप्त किए। जबाबी पारी खेलते हुए कतरास की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी और लोदना क्षेत्र ने 9 रन से यह मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कतरास की ओर से रिंकू करमाली ने नाबाद 42 रन और सत्यवान ने 24 रन बनाए। लोदना की ओर से शानदार बॉलिंग करते हुए संतोष कुमार ने 3 विकेट प्राप्त किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लोदना क्षेत्र के संतोष कुमार को दिया गया।
बस्ताकोला ने कुसुंडा क्षेत्र को चार विकेट से हराया, बस्ताकोला के शिवराम बने मैन ऑफ द मैच
दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच बस्ताकोला क्षेत्र व कुसुंडा के बीच खेला गया। बस्ताकोला ने टॉस जीता कर कुसुंडा को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। कुसुंडा क्षेत्र ने 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 98 रन बनाये। इसमें बाला पटेल ने नाबाद 34 रन और अनुराग ने 15 रन बनाए। बस्ताकोला की ओर से शिव राम ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट और धर्मेन्द्र सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। जबाबी पारी खेलते हुए बस्ताकोला ने 16.2 ओवर में आवश्यक 99 रन बनाकर 4 विकेट से इस मैच को जीत लिया। बस्ताकोला की ओर से कुमार अभिषेक ने 23, धर्मेन्द्र सिंह और शिवराम ने 16 – 16 रन बनाया। कुसुंडा की ओर से जुबैर और शिव नारायण ने 2-2 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बस्ताकोला के शिव राम को दिया गया।