Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Be Alert :आईपीएल की दीवानगी कहीं आपका बैंक अकाउंट न कर दे खाली, फर्जी ऑनलाइन टिकट बेच रहे साइबर ठग, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो…

Be Alert :आईपीएल की दीवानगी कहीं आपका बैंक अकाउंट न कर दे खाली, फर्जी ऑनलाइन टिकट बेच रहे साइबर ठग, इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो…

Share this:

Indian premier league-16 (IPL) : क्रिकेट का t20 फॉर्मेट आईपीएल -16 का जादू क्रिकेट प्रेमियों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। भारत में इन दिनों हर ओर इसकी धूम है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी आईपीएल देखने को बेकरार हैं। मैदान में इस खेल का आनंद लेने के लिए वे एड़ी चोटी एक कर दे रहे हैं। इधर, उनकी इसी दीवानगी का नाजायज फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं और इन दीवानों के खाते खाली कर रहे हैं। दरअसल, क्रिकेट के ये दीवाने टिकट के लिए विभिन्न साइट का सहारा ले रहे हैं, जहां उन्हें कम कीमत पर अच्छी श्रेणी का पास उपलब्ध कराने का लालच दिया जा रहा है और क्रिकेट प्रेमी साइबर ठगों के बुने जाल में फंस जा रहे हैं।

कोलकाता के जतीन को न टिकट मिला, न ही पैसे

ताजा मामला महानगर कोलकाता का है। यहां सेंट्रो एवेन्यू के जतीन राठी से साइबर ठगों न आईपीएल मैच का टिकट देने के नाम पर हजारों रुपये ठग लिए। घटना को लेकर उन्होंने कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि जतीन ने इडेन गार्डन में आयोजित हुए कोलकाता और आरसीबी के बीच का क्रिकेट मैच देखने के लिए ऑनलाइन टिकट खरदीने का प्रयास किया, लेकिन सारे टिकट बिक चुके थे। इस क्रम में उन्होंने इंटरनेट और सोशल मीडिया को खंगालना शुरू किया तो टेलीग्राम के एक ग्रुप में मैसेज मिला कि यहां सस्ते दर पर टिकट उपलब्ध है। उसने झट से उस व्यक्ति से संपर्क किया। इसपर जालसाजों ने तीन टिकट देने के नाम पर उससे हजारों रुपये ऐंठ लिए। इससे इतर आरोप है जालसाजों ने टिकट दिए और न ही रुपए। अब उसने फोन भी उठाना बंद कर दिया है।

साइबर एक्सपर्ट की सलाह, क्या करें, क्या न करें

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार कोई भी किसी सोशल मीडिया ग्रुप में मैच टिकट देने का प्रलोभन देता है तो वैसे लोगों से लेनदेन करने से बचे। टिकट खरीदने के लिए भूलकर भी कोई ऐप डाउनलोड न करें। विशेष परिस्थिति ने पुलिस से इसकी शिकायत करें। अगर आपने उपर्युक्त बातों पर ध्यान नहीं दिया तो साइबर अपराधी कर देंगे आपका एकाउंट खाली।

Share this: