Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Big charge :  मनाही के बाद भी महिला निशानेबाज पुरुष निशानेबाज के कमरे में गई !

Big charge :  मनाही के बाद भी महिला निशानेबाज पुरुष निशानेबाज के कमरे में गई !

Share this:

Sports news, shooting championship in South Korea, big charges : भारतीय निशानेबाजी दल के कुछ सदस्यों ने हाल ही में दक्षिण कोरिया के चांगवोन शहर में तीसरी वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के दौरान वहां के होटल के नियमों का उल्लंघन किया। इस घटना की शिकायत 90 सदस्यीय दल के साथ गए अधिकारियों से की गई है। इस बाबत भारतीय टीम के साथ गए एक अधिकारी ने बताया कि होटल प्रबंधन से भारतीय निशानेबाजों के संबंध में कुछ शिकायतें मिली हैं। बताया गया है कि एक महिला निशानेबाज को पुरुष निशानेबाज के कमरे में देखा गया। इसके अलावा होटल के कुछ कमरों में सामान को नुकसान के मामले भी सामने आए हैं।

होटल प्रबंधन को नुकसान की भरपाई कर दी गई

अधिकारी ने कहा कि होटल प्रबंधन घटना (महिला का पुरुष निशानेबाज के कमरे में मिलना) की पुष्टि नहीं कर पाया है, क्योंकि किसी ने भी महिला निशानेबाज को पुरुष निशानेबाज के कमरे में जाते या बाहर आते नहीं देखा। हालांकि होटल ने कमरों में कुछ सामान को नुकसान पहुंचाने की जानकारी दी है , जिसकी भरपाई कर दी गई है। होटल के स्वागत कक्ष ने महिला निशानेबाज के पुरुष निशानेबाज के कमरे में मिलने की घटना की भी जानकारी दी, लेकिन उक्त निशानेबाजों से बात करने पर कुछ पता नहीं चल पाया। टीम का कोई भी सदस्य होटल द्वारा शिकायत की गई गतिविधियों में लिप्त नहीं था।

केटल में नूडल्स बनाईं

भारत ने साउथ कोरिया के चांगवोन शहर में 24 जुलाई को संपन्न हुए टूर्नामेंट के लिए सबसे बड़ा दल भेजा था। भारत 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल के साथ चीन के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। बता दें कि चीन ने इस स्पर्धा में 12 गोल्ड सहित 28 मेडल जीते थे। भारतीय दल के अधिकारी ने कहा, ‘जिन निशानेबाजों की शिकायत की गई, वे अपने खर्चे पर गए शॉटगन शूटर हैं। पूछताछ में हमें पता चला कि महिला निशानेबाज ने पुरुष निशानेबाज का शौचालय इस्तेमाल किया। 

अधिकारी ने एनआरएआई को अपने रिपोर्ट सौंपी

उक्त अधिकारी ने कहा कि भारतीय निशानेबाजी दल के साथ एक गए सीनियर अधिकारी ने एनआरएआई को अपने रिपोर्ट सौंप दी है। कोचिंग स्टाफ सहित हर सदस्य को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि उन्हें पता नहीं है कि होटल ने भारतीय दल के अधिकारियों को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई या नहीं। उन्होंने बताया कि होटल प्रबंधन ने शायद घटना का वीडियो फुटेज दी हो। इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं है।’

Share this: