Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे बोल्ट 

बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे बोल्ट 

Share this:

Bolt wanted to become a fast bowler in his childhood, Jamaica news, Usain bolt: आठ ओलंपिक स्वर्ण विजेता एथलीट उसेन बोल्ट को क्रिकेट से बेहद प्यार है। टी20 विश्वकप 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर बने ल्ट बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। बोल्ट के अनुसार जमैका में क्रिकेट के प्रति दीवानगी का माहौल था। उनके पिता को भी ये खेल बेहद पसंद था। इस कारण उन्हें भी बचपन से क्रिकेट का शौक था। उनका पसंदीदा प्रारूप टी20 क्रिकेट है। बोल्ट ने कहा, मैं क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं। क्रिकेटर बनने का मेरा सपना तो पूरा नहीं हुआ लेकिन टी-20 विश्व कप का एंबेसडर होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।

इस एथलीट को को टीवी पर क्रिकेट और आईपीएल देखने का अधिक अवसर अब तक नहीं मिला है। 

उन्होंने कहा, ह्यमैं उतना क्रिकेट नहीं देख सका पर जब भी मौका मिलता है, मैं टी20 मैच देखता हूं। उन्होंने कहा, ह्ययह मेरा पसंदीदा प्रारूप है। इसमें आपको मजबूत, तेज और अच्छी रणनीति बनाने में माहिर होना पड़ता है। इसमें टेस्ट और एकदिवसीय दोनों का अलग रोमांच है। बोल्ट ने कहा, ह्यवेस्टइंडीज में टी20 और एकदिवसीय अभी भी लोकप्रिय है। लोगों को टेस्ट क्रिकेट उतना पसंद नहीं आता है। यह खेल की रफ्तार से जुड़ा है। आंद्रे रसेल जैसे बिग हिटर को देखने में मजा आता है। वेस्टइंडीज में टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय है।

Share this: