Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

100वें मैच में शतक लगानेवाले दूसरे बल्लेबाज बने बटलर 

100वें मैच में शतक लगानेवाले दूसरे बल्लेबाज बने बटलर 

Share this:

Butler became the second batsman to score a century in his 100th match. Jaipur news, IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने आक्रामक शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बटलर ने अपने 100वें मैच में शतक लगाने के साथ ही केएल राहुल के एक रिकार्ड की बराबरी की है। बटलर ने कैमरन ग्रीन के ओवर में छक्का लगाकर शतक पूरा किया। ये आईपीएल में उनका छठा शतक है। इसी के साथ ही बटलर केएल राहुल के बाद 100वें आईपीएल मैच में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने भी अपने सौवें मैच में शतक लगाया था। राजस्थान ने आरसीबी को हराकर जीत दर्ज की। बटलर अब 100वें आईपीएल मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2022 में 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए थे। इस प्रकार वह सौवें मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गये हैं। बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल के बराबर पहुंच गए हैं। बटलर के नाम आईपीएल में छह शतक हैं जबकि गेल ने भी छह शतक लगाए हैं। वहीं राहुल के नाम आईपीएल में चार शतक दर्ज हैं जबकि डेविड वॉर्नर और शेन वॉटसन ने भी इतने ही शतक हैं। बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

 आरआर की ओर से खेलते हुए उनके 2831 रन हो गए हैं जबकि रहाणे के 1810 रन हैं। वहीं कप्तान संजू सैमसन 3389 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं।

Share this: