Cricket association of Bengal : बीसीसीआइ (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली (snehashish Ganguly) सोमवार को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) के निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए ग्रे। उन्होंने दिवंगत जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmia) के पुत्र अभिषेक डालमिया (Abhishek Dalmia) की जगह पदभार संभाला।
कौन किस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुआ
कैब की 91वीं वार्षिक आम बैठक (annual general Meeting) में स्नेहाशीष को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया गया। उपाध्यक्ष के पद पर अमलेंदु बिश्वास, सचिव के पद पर नरेश ओझा, संयुक्त सचिव के पद पर देवब्रत दास व कोषाध्यक्ष के पद पर प्रबीर चक्रवर्ती भी निर्विरोध चुन लिए गए। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटने के बाद सौरव गांगुली ने कैब चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन आखिरी वक्त में वे पीछे हट गए थे। उसके बाद से स्नेहाशीष का कैब अध्यक्ष चुना जाना एक तरह से निश्चित हो गया था। स्नेहाशीष ने कहा-‘यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है, साथ ही बड़ी जिम्मेदारी भी है। मैं 2020 में कैब का सचिव बना था। वह दिन भी मेरे लिए बहुत खास था, लेकिन यह अनुभूति कुछ अलग है।’