Dhanbad news, Jharkhand news: झारखंड के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से झारखंड ने कर्नल सीके नायडू अंडर-23 क्रिकेट के एक मैच में महाराष्ट्र को करारा जवाब दिया है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में सोमवार को मैच के दूसरे दिन महाराष्ट्र की पहली पारी लंच के पहले 401 रनों पर सिमट गई। इसके बाद पहले तो शिखर मोहन के आक्रामक अर्धशतकीय पारी व फिर शरणजीत सिंह के अविजित शतक की मदद से दूसरे दिन स्टंप तक झारखंड ने एक विकेट पर 262 रन बना लिए हैं।
शिखर मोहन व शरणजीत ने अच्छी शुरुआत दिलाई
महाराष्ट्र ने सुबह सात विकेट पर 335 रनों से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 66 रन और जोड़े। नवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे साहिल चुरी ने 46 रनों की अच्छी पारी खेली और महाराष्ट्र की पारी 400 के पार पहुंचा दिया। झारखंड के लिए साहिल राज ने 95 पर तीन, मनीषी ने 87 पर तीन, हर्ष राज ने 79 पर दो विकेट लिए। जतिन पांडेय और ओम सिंह को एक-एक विकेट मिला। वहीं झारखंड को शिखर मोहन और शरणजीत सिंह ने अच्छी शुरुआत दिलाई। शिखर जब आउट हुए तो झारखंड की पहली पारी में 72 रन बने थे और इसमें शिखर के 52 रन थे। दूसरे ओपनर शरणजीत ने सत्य सेतु के साथ पारी संभाली और बिना किसी नुकसान के दिन निकाल लिया। शरणजीत 122 और सत्य सेतु 79 रन बनाकर खेल रहे हैं।