Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कर्नल सीके नायडू ट्राफी : शिखर व सत्य के शानदार शतक झारखंड की ठोस शुरुआत

कर्नल सीके नायडू ट्राफी : शिखर व सत्य के शानदार शतक झारखंड की ठोस शुरुआत

Share this:

Dhanbad news: शिखर मोहन और सत्य सेतु के शानदार शतकीय पारी की मदद से झारखंड अंडर-23 टीम ने कर्नल सीके नायडू ट्राफी में चंडीगढ़ के विरुद्ध ठोस शुरुआत की है। टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में शुरू हुए चार दिवसीय मैच के पहले दिन रविवार को स्टंप तक झारखंड ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। शिखर मोहन 184 रन और सत्य सेतु 138 रन बनाकर खेल रहे हैं।

IMG 20240204 WA0002

सुबह टास जीतकर चंडीगढ़ के कप्तान अर्जुन आजाद ने झारखंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पिछले मैच में शतक बनाने वाले शरणदीप सिंह (04 रन) आज चल नहीं पाए और आठवें ओवर में आइपीएल के खिलाड़ी राज अंगद बावा का शिकार बन गए। उस समय बोर्ड पर 29 रन टंगे थे। लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर शिखर मोहन और सत्य सेतु ने दिन भर चंडीगढ़ के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। शिखर मोहन अभी अपने दोहरे शतक से 16 रन दूर हैं। उन्होंने अपनी पारी में अभी तक 28 चौके लगाए। वहीं सत्य सेतु भी अपनी शतकीय पारी में 14 चौके व तीन छक्के जड़ चुके हैं। इन दोनों के बीच अभी तक 307 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Share this: