Dhanbad news: बोकारो के सेक्टर 4स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू अंडर 23 चार दिवसीय क्रिकेट मैच में फॉलोआन खेलते हुए झारखंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में शिखर मोहन व आर्यन हुड्डा की शतकीय पारी की मदद से मैच ड्रॉ कराने में सफल रही। मैच के चौथे दिन झारखंड की टीम ने तीसरे दिन के स्कोर 48/0 से आगे खेलना शुरू किया। दोनों नाबाद प्रारंभिक बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 219 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। तीसरे दिन के 36 रनों पर नाबाद रहे बल्लेबाज शिखर मोहन ने 208 गेंद का सामना कर 16 चौक एवं पांच छक्के की मदद से 139 रनों के शानदार पारी खेली। वही 12 रनों पर नाबाद रहे दूसरे बल्लेबाज आर्यन हुड्डा ने 248 गेंद का सामना कर 6 चौकों एवं दो छक्के की मदद 101 रनों पर नाबाद रहे। तीसरे विकेट के लिए आर्यन हुड्डा एवं राजनदीप सिंह ने नाबाद 53 रन जोड़े।अन्य बल्लेबाजों में सत्या सेतु ने 13 एवं राजन दीप सिंह ने नाबाद 34 रन बनाए। चाय काल के समय जब झारखंड टीम का स्कोर 293/2 था उसी समय दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। ज्ञात हो की मुंबई को पहली पारी के आधार पर 223 रनों की बढ़त मिली थी। गेंदबाजी में मुंबई की ओर से अथर्व भोसले एवं राजेश सरदार को एक-एक सफलता मिली। ड्रा हुए इस मैच में मुंबई को 10 अंक मिले। जबकि झरखंड को पांच अंको से संतुष्ट करना पड़ा। अंक तलिका में झारखंड की टीम 38 अंकों के साथ चौथे नंबर पर एवं मुंबई की टीम 35 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
कर्नल सीके नायडू अंडर 23 क्रिकेट : मुंबई के खिलाफ झारखंड की टीम मैच ड्रा कराने में सफल
Share this:
Share this: