CWG 2022 : मीराबाई चानू (Mirabai Chanu Wins India’s First Gold) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग में इंडिया को पहला गोल्ड मेडल दिलाकर कमाल कर दिया। ओलंपिक रजत पदक विजेता चानू ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीतने का कमाल किया।
बना दिया नया रिकॉर्ड
बता दें कि मीराबाई ने कुल 201 किग्रा (88 किग्रा और 113 किग्रा) वजन उठाकर कॉमनवेल्थ खेलों का नया रिकॉर्ड बनाया। चानू ने स्नैच वर्ग में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने क्लीन एवं जर्क तथा कुल वजन में भी नया रिकॉर्ड बनाया। अपने वजन वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार 27 साल की चानू ने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 109 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की। उन्होंने पहले प्रयास के वजन को हालांकि बदलकर 84 किग्रा किया।
टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर विजेता
टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता ने 10 किलो वजन उठाने में पसीना नहीं बहाया और इसलिए गोल्ड भारत के नाम रहा। स्नैच राउंड में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण, जिसने 88 किग्रा भार उठाने के बाद नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया, मीराबाई को क्लीन एंड जर्क राउंड में अपना पहला प्रयास पूरा करने की आवश्यकता थी और उन्होंने 109 किग्रा भार उठाकर इसे पूरा किया। मीराबाई ने अपने दूसरे प्रयास में 113 किग्रा भार उठाया। वेटलिफ्टर ने अपने तीसरे में 119 किग्रा की कोशिश की, लेकिन लिफ्ट पूरी नहीं कर सकीं, लेकिन यह बहुत कम मायने रखता था क्योंकि तब तक उनके नाम गोल्ड मेडल हो चुका था।