Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Commonwealth games :स्मृति मंधाना की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, 99 रन ही बना सकी पाकिस्तानी टीम 

Commonwealth games :स्मृति मंधाना की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, 99 रन ही बना सकी पाकिस्तानी टीम 

Share this:

ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली जीत दर्ज की है। भारत ने अपने दूसरे मैच में स्मृति मंधाना की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी (63) की बदौलत पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा डाला। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 18 ओवर में 99 रनों पर आउट गई। जवाबी पारी खेलने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए जरूरी 102 रन बना लिये। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 42 गेंदों में नाबाद 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाए।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की तेज शुरुआत

जीत के लिए निर्धारित 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 5 ओवरों में ही टीम के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया। शेफाली नौ गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुईं। उसने पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ 61 रनों की साझेदारी की। मंधाना ने आठवें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। जीत के लक्ष्य के पास पहुंच चुकी भारतीय टीम को दूसरा झटका 11वें ओवर में लगा। जब सबभिनेनी मेघना 14 रन बनाकर आउट हो गयी। इसके बाद मंधाना ने चौके के साथ भारतीय टीम को जीत दिला दी। मंधाना 42 गेंदों में 63 रन और जेमिमा रोड्रिग्ज 2 रन बनाकर नॉट आउट रहीं। पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए तुबा हसन और ओमैमा सोहैल ने एक-एक विकेट चटकाए।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुना

बारिश के कारण यह मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन पाकिस्तानी महिलाओं ने इस मैच में कोई खास असर नहीं दिखाया। पाकिस्तान की टीम 18 ओवर में 99 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। पाकिस्तान की ओर से मुनीबा अली ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आलिया रियाज ने 18 रन, कप्तान बिस्माह मारूफ ने 17 रन, ओमैमा सोहैल 10 रन और आयशा नसीम 10 रन का योगदान दिया। भारत के लिए स्नेह राणा और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिए। वहीं रेणुका सिंह, मेघना सिंह और शेफाली वर्मा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

Share this: