Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CRICKET : 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता शुरू, आसनसोल ने चाईबासा को हराया, धनबाद और गिरिडीह का मैच टाई

CRICKET : 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 प्रतियोगिता शुरू, आसनसोल ने चाईबासा को हराया, धनबाद और गिरिडीह का मैच टाई

Share this:

जमशेदपुर वैटरन स्पोर्ट्स क्ल्ब के तत्वावधान में शुक्रवार को पहली 40+ ईस्ट जोन मास्टर्स टी -20 क्रिकेट प्रतियोगिता कीनन स्टेडियम में शुरू हुई। वर्षा प्रभावित पहले दिन के मुकाबले में पीटीएमएल आसनसोल ने चाईबासा चैलेंजर्स को पराजित किया, जबकि धनबाद डायमंड्स और गिरिडीह डायनामाइट का मैच टाई रहा।

आशीष कुमार ने मैच का किया उदघाटन

 कल रात आंधी तूफान के साथ हुई बारिश के कारण पिच और आउट फील्ड गिला हो गया था। इसलिए मैच दोपहर दो बजे शुरू हुआ। टाटा स्टील खेल विभाग के हेड आशीष कुमार उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर राजीव सेठ, टाटा ट्रस्ट के हेड खेल अम्बुज और गुरमीत सिंह भी मौजूद थे। शुरुआत में अतिथियों का क्रिकेटरों से परिचय कराया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली तमाम टीमों के कप्तानों ने मुख्य अतिथि आशीष कुमार को मोमेंटो प्रदान किया। 

आसनसोल में चाईबासा को 33 रन से हराया

बारिश के कारण पहला मैच 12-12 ओवरों का कर दिया गया। इसमें आसनसोल ने चाईबासा को 33 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आसनसोल ने 4 विकेट पर 74 रन बनाए। परितोष राय ने 29, समीर मांझी ने 14 रन बनाए। चाईबासा के मनोज एम हमरे ने 14 देकर 3 विकेट लिया। जयंत ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। जवाब में चाईबासा की टीम 9 विकेट पर 41 रन ही बना पाई। इसमें प्रमोद सिन्हा ने 14 रन बनाए। आसनसोल की ओर से राजेश, सिद्धार्थ, गुरमीत और कुंदन ने 2-2 विकेट लिये। आसनसोल के कुंदन को मैन आफ द मैच, परितोष को वेस्ट बेस्टमैन और चाईबासा के हमने को वेस्ट बॉलर और विजय को वेस्ट कैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि सतवीर सिंह ने दिया।

अमित घोष को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार

दूसरा मैच बेहद रोमांचक रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए। जवाब में धनबाद ने 4 विकेट गंवाकर 70 रन का स्कोर खड़ा किया। अंतिम ओवर में धनबाद को जीत के लिए 14 रनों की जरूरत थी। लेकिन धनबाद ने 13 रन बनाए। गिरिडीह की ओर से अमित रंगरंजन ने 44 नाबाद रन बनाए।गिरीडीह के आलोक रंजन और सुमीत सिंह ने 1-1 विकेट लिए। धनबाद की ओर से मनमोहन शर्मा ने 17 नाबाद रन बनाकर मैच को टाई कराया। अमित घोष ने 21 रनों की पारी खेली। संजय ने 10 रन बनाए। धनबाद की ओर से बसंत हेलीवाल ने 2 ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिए।

ओलंपियन हरभजन सिंह ने दिया पुरस्कार

 पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह ने गिरीडीह के अमित रंगरंजन को मैच आफ द मैच का पुरस्कार दिया। धनबाद के अमित घोष को वेस्ट बैट्समैन, बसंत वेस्ट बॉलर और संतोष सिंह वेस्ट कैच का पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता का संचालन अविनाश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। कल सुबह पहले मैच में जमशेदपुर का मुकाबला धनबाद से होगा, जबकि सुबह साढ़े 10 बजे से ओडिशा और आसनसोल के बीच मैच खेला जाएगा।

Share this: