Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CRICKET : 40 प्लस ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 क्रिकेट : जमशेदपुर ने गिरिडीह और कलिंगा ने चाईबासा को हराया

CRICKET : 40 प्लस ईस्ट जोन मास्टर्स टी-20 क्रिकेट : जमशेदपुर ने गिरिडीह और कलिंगा ने चाईबासा को हराया

Share this:

40 प्लस ईस्ट जोन मास्टर्स टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन आज जमशेदपुर वेटरन ने गिरिडीह को 44 रनों से हरा दिया. दूसरे मैच में कलिंगा वारियर्स ने चाईबासा को 6 विकेट से हराया. कीनन स्टेडियम में खेली गई तीन दिवसीय प्रतियोगिता में आज जमशेदपुर वेटरन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 151 रन बनाएं. कमल कुमार ने 32, नीतीन विजय ने 12, महेश झा ने 23 नाबाद और सौभाग्य भुइयां ने 28 नाबाद रन बनाए. गिरिडीह की ओर से उमेश और सुमित सिंह ने 2-2 विकेट तथा संतोष और आलोक रंजन ने एक-एक विकेट लिया. 

गिरिडीह की टीम 107 रन ही बना सकी

जवाब में गिरिडीह ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 107 रन बनाए. मनीष 26 रन बनाकर नाबाद रहे. रमेश यादव ने 18 और परबल ने 14 रन बनाए. जमशेदपुर की ओर से पी साहू, सौभाग्य भुवन और के श्रीनिवासन ने दो-दो विकेट लिए. महेश झा और वासुदेवन को एक-एक विकेट मिला. जमशेदपुर के सौभाग्य भुवन को मैन आफ द मैच, कमल कुमार को बेस्ट बेस्टमैन, महेश झा को बेस्ट कैच और गिरिडीह को उमेश को बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व क्रिकेटर एवं रांची में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर आभाष प्रसाद ने दिया. 

चाईबासा की टीम 93 रन पर आउट

दूसरे मैच में चाईबासा की टीम 93 रन बनाकर आऊट हो गई. मनोज ने 20, धर्मेन्द्र ने 30 और कीर्ति ने 17 रन बनाए. कालिंग वारियर्स के धर्मेन्द्र 9 रन देकर चार खिलाडिय़ों को आउट किया. रंजन ने दो तथा रावर्ड तथा उमेश ने एक-एक विकेट लिये. जवाब में कलिंगा ने 13.5 ओवरों में चार विकेट पर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया. प्रताप समल 32 और रावर्ट 10 रन बनाकर नाबाद रहे. राकेश भारद्वाज ने 27 और अरनिमद ने 19 रन बनाए. चाईबासा की ओर से कीर्ति और रंजन ने दो-दो विकेट लिए. कलिंगा के धर्मेन्द्र सिंह को मैन आफ मैच  और प्रताप समल को बेस्ट बेस्टमैन, चाईबासा के कीर्ति को बेस्ट बॉलर और निक्सन को बेस्ट कैच का पुरस्कार मिला. टाटा नगर रेलवे के एरिया मैनेजर विनोद कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. 

आयोजक अविनाश कुमार ने आयोजन के लिए टाटा स्टील खेल विभाग, टीएसएफ, जेमिपाल, जेएससीए सभी टीमों , फीजियो अमृता, रीमा और विवेक के अलावे कीनन स्टेडियम के तमाम ग्राउंड स्टाफ और देवराज सरकार को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

Share this: