टीम इंडिया में फिलहाल एक से एक बढ़कर क्रिकेटर मौजूद हैं। अब इन सबों में किसी एक खिलाड़ी के बारे में ये कहना कि वह सबसे शानदार खेलता है तो यह बात उस क्रिकेटर के लिए बड़ी हो सकती है। और यही बात अगर दुनिया के महानतम ऑलराउंडर में से कपिल देव कहें तो आप क्या कहिएगा। निश्चित रूप से कपिल देव जिस खिलाड़ी की प्रशंसा करेंगे उसका कद और महत्व तो और बढ़ जाएगा। भारत को अपनी कप्तानी में पहले विश्वकप क्रिकेट का किताब दिलाने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के मौजूदा क्रिकेटरों में उन्हें रवींद्र जडेजा का खेल सबसे ज्यादा पसंद है, क्योंकि वह बिना किसी की दवाब के खेलते हैं।
रवींद्र जडेजा विश्व के नंबर वन ऑलराउंडर हैं
रवींद्र जडेजा इस समय दुनिया के नंबर वन आलराउंडर हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में नाबाद 175 रन की पारी खेली थी और 9 विकेट भी लिए थे। मोहाली टेस्ट मैच में उन्हें उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया था। जाहिर है रवींद्र जडेजा ने अपने इस आलराउंड प्रदर्शन के जरिए सबका ध्यान तो अपनी तरफ खींचा ही था साथ ही साथ उन्होंने ये भी साबित किया कि वो भारतीय टीम के लिए कितने अहम हैं। रवींद्र जडेजा की इस पारी के बाद पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने उनकी जमकर तारीफ की।
जडेजा के क्षेत्ररक्षण का भी नहीं है जवाब
कपिल देव ने कहा कि मुझे नए क्रिकेटरों में रवींद्र जडेजा का खेल पसंद है। वह मैदान पर क्रिकेट का आनंद लेते हैं और इसी वजह से वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अच्छे हैं। मैदान पर क्षेत्ररक्षण भी शानदार रहता है। उन्होंने कहा की जडेजा का क्षेत्ररक्षण भी लाजवाब है। वह शानदार फील्डिंग कर के 15 से 20 रन हर मैच में बचा लेते हैं। मेरा मानना है कि अगर आप दवाब में होंगे तो कोई भी काम सही तरीके से नहीं कर पाएंगे। मैदान पर अगर आप दवाब लेंगे तो आपका प्रदर्शन खराब होगा ऐसे में बिना कोई दवाब लिए अपने काम को सही तरीके से करना सबसे अच्छा होता है और जडेजा ऐसा ही करते हैं।