World (दुनिया) में किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले अलग-अलग लोग अपने संगी- साथियों के बारे में कभी-कभार ऐसी बातें शेयर करते हैं, जो कभी मजेदार होती हैं, तो कभी चौकाऊं। क्रिकेट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आज के क्रिकेट स्टार ईशान किशन की। आईपीएल 2022 नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन इस सीजन में शानदार बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल के दो मैचों में दो हाफ सेंचुरी लगाई है। मुंबई इंडियंस के पहले मैच में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 81 रन बनाए थे। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 54 रनों की पारी खेली। किशन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा के बारे में गजब की बात कही है। अब इसे अच्छा मानें या बुरा यह आप पर निर्भर करता है।
खिलाड़ियों को गाली देते हैं रोहित शर्मा
ईशान किशन ने इंटरव्यू में कहा कि रोहित शर्मा मैच के दौरान साथी खिलाड़ियों को गाली देते हैं। किशन ने रोहित की कप्तानी के किस्से शेयर किए। उन्होंने कहा, ”रोहित शर्मा का दिमाग मैदान पर काफी तेज चलता है। उन्हें इस बात का अंदाजा हो जाता है कि बल्लेबाज कब आउट हो सकता है। एक बार मैच में एक बल्लेबाज और उन्होंने उसके लिए फील्ड सेट की। मैंने सोचा कि क्यों उन्होंने ऐसी फिल्डिंग लगाई है, लेकिन बाद में वही हुआ जैसा उन्होंने सोचा था।”
धोनी के बारे में क्या कहा
किशन ने इंटरव्यू में धोनी के बारे में कुछ कहा है। ध्यान से पढ़िए। कहा, ”एक बार विजय हजारे ट्रॉफी में मैं थर्ड मैन पर फिल्डिंग कर रहा था। अचानक बल्लेबाज ने स्ट्राइक चेंज किया तो धोनी भाई ने इशारों में फील्डिंग में बदलाव किया। मैं हैरान था कि वे क्या कर रहे हैं। मैंने दूसरे खिलाड़ी से पूछा कि क्या मुझे भी कहीं जाना है क्या। मैंने धोनी भाई को देखकर विकेटकीपिंग की शुरुआत नहीं की थी। मैंने उनसे काफी सीखा है। एक बार उन्होंने गेंद पकड़ने की कला मुझे बताई थी।’