Dhanbad news, Dhanbad cricket news : धनबाद ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन (DCDA) ने रविवार को आइआइटी आइएसएम मैदान में खेले गए आविष्कार डायग्नोस्टिक इंस्टीट्यूशनल ट्राफी के एक मैच में आइआइटी आइएसएम को 16 रनों से हरा दिया। डीसीडीए की यह लगातार दूसरी जीत है और इस जीत से वह ग्रुप सी की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। वहीं दिन के दूसरे मैच में सेल ने यूनियन क्लब को 34 रनों के अंतर से आसानी से हरा दिया।
डीसीडीए ने सात विकेट पर 98 रन बनाए
पहले मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीडीए ने सात विकेट पर 98 रन बनाए। ओपनर अनवर इमाम सिद्दीकी ने 48 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। वहीं सुमन तिवारी ने 18 रन बनाए। आइआइटी आइएसएम के अनिर्बन घोषाल ने 13, रिषभ मिलन पांडेय ने पांच और शिवराम ने 43 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। बाद में आइआइटी आइएसएम की टीम 17.1 ओवर में 82 रन पर आउट हो गई। डा. प्रशांत शर्मा ने 22 और रिषभ मिलन पांडेय ने 17 रन बनाए। डीसीडीए के अनवर इमाम ने 11 रन पर तीन विकेट लिए। सुमन तिवारी ने तीन पर दो, राजीव कुमार सिंह ने 21 पर दो विकेट लिए। सतीश सिंह, सद्दाम हुसैन और प्रभात चंद्रा को एक-एक विकेट मिला। मैच आफ द मैच चुने गए अनवर इमाम को डीसीए एडवाइजरी कमेटी के सदस्य इश्तियाक अहमद एवं रिलायंस जियो के हेड सत्यकांत सिंह ने पुरस्कार प्रदान किया।
सेल ने आठ विकेट पर 148 रन बनाए
वहीं दूसरे मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेल ने निर्धारित बीस ओवरों में आठ विकेट पर 148 रन बनाए। राहुल सिंह ने 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं बिभाष मिश्रा ने 24, एजाज सिद्दीकी ने 21 रन बनाए। यूनियन क्लब के सुशांत सिंह व अशीत सहाय ने 27-27 रन देते हुए दो-दो विकेट लिए। बाद में यूनियन क्लब की टीम 20 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। मनीष गुटगुटिया ने 14, सतीश सिंह ने 13, कंचन सिंह ने 12, संजीव अडवाणी ने 12 और बिनोद सिन्हा ने 11 रन बनाए। सेल के डा. राकेश ने छह पर तीन, अनिरुद्ध आनंद ने 20 पर तीन विकेट लिए। राजीव तिवारी और सुनील सिंह ने दो-दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच सेल के अनिरुद्ध आनंद को चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार झामुमो व्यवसायिक प्रकोष्ठ के केंद्रीय प्रमुख अमितेश सहाय और डा. राजशेखर सिंह ने सौंपा। इस अवसर पर डीसीए के महासचिव उत्तम विश्वास भी उपस्थित थे।