India और Sri Lanka के बीच टेस्ट सीरीज 4 मार्च से Start हो रही है। दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा। इसे यादगार बनाने के लिए BCCI ने दर्शकों को स्टेडियम मैं मैच देखने की अनुमति दे दी है। बीसीसीआई के सचिव जय साह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को यह जानकारी 1 मार्च को दी है। यह सूचना एएनआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर रात लगभग 8:00 बजे पोस्ट की है।
पहले बोर्ड ने दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति देने से किया था इनकार
हालांकि बोर्ड ने पहले इस मैच के दौरान दर्शकों को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। बोर्ड का कहना था कि मोहाली और आसपास के इलाकों से कोरोना केसों के आने की खबरें मिल रही हैं, इसलिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। मैच से 3 दिन पहले बोर्ड ने अपना फैसल बदल लिया है। इस मैच में स्टेडियम की क्षमता से 50 फीसदी दर्शकों को मैच देखने की इजाजत दे दी गई है।
लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं कोहली
बता दें कि बीते लंबे समय से विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं। उन्होंने पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था। उस मैच में कोहली ने 136 रन बाए थे। उसके बाद से कोहली सिर्फ 6 अर्ध शतक ही बना सके हैं।