Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cricket: हार्दिक पंड्या को मिल रही शिवम दुबे से कड़ी टक्कर, अब आगे क्या होगा ? 

Cricket: हार्दिक पंड्या को मिल रही शिवम दुबे से कड़ी टक्कर, अब आगे क्या होगा ? 

Share this:

Hardik Pandya is getting competition from Shivam Dubey, Cricket news, BCCI news, Hardik Pandya, Shivam Dubey, team India, team Bharat : टीम भारत के युवा आलराउंडर शिवम दुबे ने अब तक अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर गेंद और बल्ले से अपने को साबित किया है। भारतीय टीम को सीरीज में मिली बढ़त के पीछे भी शुभम ही हैं। आलराउंडर हार्दिक पंड्या के फिट नहीं होने के कारण इस सीरीज में शिवम को जगह मिली थी और उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयन को सही साबित किया है। शिवम ने केवल 2 मैच में ही पंड्या के एक रिकार्ड की बराबरी कर ली। वहीं पंड्या को यहां तक पहुंचने में 7 साल लग गए थे। पंड्या ने टीम इंडिया में साल 2016 में अपना टी20 डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय टीम में नंबर एक तेज गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर उभरे हैं। अब उन्हें शिवम से टक्कर मिली है। शिवम ने अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में तेजी से अर्धशतकीय पारियों के साथ ही एक-एक विकेट भी लिया। 

हार्दिक पांड्या से आगे निकले शिवम दुबे

इस प्रकार वह अर्धशतक के साथ विकेट लेने के मामले में हार्दिक से आगे निकल गए हैं। हार्दिक ने अपने टी20 करियर में केवल एक बार अर्धशतक के साथ विकेट लिया था। इसके अलावा शिवम ने केवल 13 पारियों में अर्धशतक के मामले में भी हार्दिक की बराबरी कर ली है। शिवम ने साल 2019 में भारतीय टीम में अपना टी20 डेब्यू किया था. लेकिन 2020 में खराब प्रदर्शन के चलते वे टीम से बाहर हो गए थे। अब 4 साल बाद इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी की है।  हार्दिक ने 71 टी20 पारियों में  3 अर्धशतक लगाए हैं जबकि शिवम ने 13 पारियों में ही 3 अर्धशतक लगा दिये। इससे साफ है कि शिवम यदि इसी प्रकार खेलते हुए रहे तो हार्दिक को अर्धशतक के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं। 

पंड्या हमेशा तो गुजरात टाइटंस से जुड़े नहीं रह सकते 

इधर, आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या मुम्बई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आयेंगे। गुजरात को दो बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक पंड्या के जाने से गुजरात टाइटंस के कमजोर होने की बातों को टीम के ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने खारिज कर दिया है। शमी ने कहा कि किसी के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता। पंड्या के जाने के बाद से ही गुजरात की कमान अब शुभमन गिल के हाथों में आ गयी है। वहीं शमी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ह्यकिसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता। हार्दिक जाना चाहते थे और वे चले गए। एक कप्तान के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और एक बार आईपीएल ट्रॉफी भी जीती पर वे जीवनभर गुजरात के साथ ही तो नहीं रह सकते थे।ह्ण वह गुजरात के कप्तान बनाये गये शुभमन को टीम में सीनियर खिलाड़ियों से सहायता मिल सकती है। इस बल्लेबाज ने इससे पहले इतने बड़े मंच पर कभी कप्तानी नहीं की है। अब देखना होगा कि एक युवा खिलाड़ी की कप्तानी में टीम इस बार जीत पाती है या नहीं।

Share this: