Haryana won Vijay Hazare Trophy by defeating Rajasthan by 30 runs, rajcot news, cricket news , sports news : हरियाणा की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मिली जानकारी के मुताबिक विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। राजकोट के मैदान पर खेले गए मुकाबले में हरियाणा ने पहले खेलते हुए 287 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम 257 रन पर आउट हो गई। गौरतलब है कि हरियाणा पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं हारा। हरियाणा के लिए सुमीत कुमार प्लेयर आॅफ द मैच बने। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 24 रन तो बनाए ही साथ ही गेंदबाजी करते हुए राम मोहन, महिपाल लोमरोर और दीपक हुड्डा के विकेट निकालकर राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया।
हरियाणा की शुरुआत खराब रही
मैच में पहले खेलते हुए हरियाणा की शुरुआत खराब रही थी। युवराज सिंह 1 तो राणा महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद अंकित कुमार ने कप्तान मनेरिया के साथ मिलकर टीम को मजबूत स्थिति दी। लेकिन अंकित जब 91 गेंदों पर 88 रन बनाकर आऊट हुए तब तक हरियाणा का स्कोर 165 हो चुका था। इसके बाद मनेरिया भी 96 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हो गए। मिड में निशांत सिंधु 29, राहुल तेवतिया 24, सुमित कुमार 16 गेंदों पर 28 रन बनाने में कामयाब रहे और स्कोर 287 तक पहुंच गया। वहीं राजस्थान की ओर से तेज गेंदबाज खलील अहमद ने 57 रन दिए लेकिन विकेट नहीं ले पाए। जबकि, अराफात खान ने 59 रन देते हुए दो विकेट लिए। राजस्थान के लिए सबसे सफल गेंदबाज अंकित चौधरी रहे। उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देते हुए 4 विकेट लिए। इसी तरह राहुल चाहर ने 39 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
कुणाल के आउट होते ही हरियाणा पड़ गया भारी
इसके जवाब में 288 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही। राम मोहन चौहान 1, महिपाल लोमरोर 2 तो कप्तान दीपक हुड्डा जीरो पर ही आऊट हो गए। स्कोर जब 12 रन पर तीन विकेट था तो अभिजीत तोमर ने एक छोर संभाला। वहीं अभिजीत 129 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 106 रन बनाने में सफल रहे। जबकि कुणाल ने 64 गेंदों पर 4 चौके और पांच छक्कों की मदद से 79 रन हासिल किए। कुणाल जब तक क्रीज पर थे तो ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से यह मुकाबला जीत लेगा। लेकिन उनके आऊट होते ही समीकरण बदल गए। हर्षल पटेल और राहुल तेवतिया ने विकेट निकाले और राजस्थान के लिए राह क??ठिन कर दी। हरियाणा के लिए अंशुल कंबोज ने 2, सुमीत कुमार ने 3, हर्षल पटेल ने 3 व राहुल तेवतिया ने दो विकेट हासिल किए।