Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CRICKET : इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

CRICKET : इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा

Share this:

India (भारत) ने 14 मार्च को बंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया। श्रीलंका की दूसरी पारी 208 रनों पर सिमट गई। कप्तान दिमुथ ने शतक बनाया। दिमुथ ने 107 रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में खेले गए पहले टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा जमा लिया।
गेंदबाज आर अश्विन ने 19.3 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट झटके। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका ने दिन की शुरुआत की। भारत ने सोमवार को नौ विकेट झटके। चाय के ब्रेक तक श्रीलंका ने 39 ओवरों में चार विकेट खोकर 151 रन बनाए थे।

करुणारत्ने ने की अच्छी शुरुआत

तीसरे दिन की शुरुआत करते हुए करुणारत्ने और बल्लेबाज मेंडिस ने शानदार शुरुआत की। इस दौरान करुणारत्ने भाग्यशाली रहे, क्योंकि वे अश्विन की गेंद पर आउट होने से बच गए। खेल में मेंडिस ने 57 गेंदों पर अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। श्रृंखला में श्रीलंका की सर्वोच्च 97 रन की साझेदारी अश्विन ने तोड़ी और बल्लेबाज मेंडिस को पंत द्वारा कैच करा दिया। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टीम को मैच जीताने के लिए बड़ी पारी नहीं खेल सका और निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर) को छोड़कर सभी बल्लेबाज 10 रनों के भीतर भारतीय गेंदबाजों की चपेट में आकर बैक-टू-बैक आउट हो गए। निरोशन डिकवेला ने इस दौरान 12 रन बनाए और गेंदबाज अक्षर पटेल के ओवर में कैच थमा बैठे।

अश्विन ने बल्लेबाजों को किया परेशान

गेंदबाज आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और अंत तक विकेट हासिल करते रहे। उन्होंने चार विकेट झटके। इसके बाद दूसरे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने पहली इनिंग में श्रीलंका के पांच विकेट झटके थे, वे भी इस इनिंग में तीन विकेट लेने में सफल रहे, जिसमें सलामी जोड़ी लाहिरु थिरिमाने (0) और दिमुथ करुणारत्ने (107) का विकेट शामिल है और तीसरा विकेट उन्होंने सुरंगा लकमाली (1) का झटका। गेंदबाज अक्षर पटेल भी पीछे नहीं रहे और दो विकेट उन्होंने भी लिए, जिसमें निरोशन डिकवेला और चरित असलंका का विकेट शामिल है। रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट हासिल किया। इस दौरान श्रीलंका 59.3 ओवर में 208 रन पर ढेर हो गई।

संक्षिप्त स्कोर बोर्ड

भारत : 252 और 303/9 पारी घोषित (श्रेयस अय्यर 67; प्रवीण जयविक्रमा 4/78)।

श्रीलंका : 109 और 208/10 (दिमुथ करुणारत्ने 107; कुसल मेंडिस 54; रविचंद्रन अश्विन 4/55, जसप्रीत बुमराह 3/23)।

Share this: