Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cricket: नंबर-1 बना भारत, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की चुनौती, आस्ट्रेलिया में सीरीज भी अहम

Cricket: नंबर-1 बना भारत, अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की चुनौती, आस्ट्रेलिया में सीरीज भी अहम

Share this:

India became number-1, now the challenge of 5 tests against England, series in Australia is also importan, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news, cricket news: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करने के बाद हळउ यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले नंबर पर पहुंच गई है। यहां से भारतीय टीम के मिशन चैंपियन 2025 ने जोर पकड़ लिया है। पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज की। भारत अब तक 4 में से 2 मैच जीता जून 2023 में डब्लुटीसीफाइनल के बाद चैंपियनशिप की नई साइकिल शुरू हो गई थी। 

भारत इंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुका है

भारत ने 2023-25 साइकिल में अब तक वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका का दौरा कर लिया है। दोनों ही देशों में भारत ने 2-2 टेस्ट खेले। भारत को वेस्टइंडीज में एक जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा। वहीं, साउथ अफ्रीका में टीम को 1 जीत और 1 हार मिली। हर जीत पर मिलते है 12 पॉइंट्स, परसेंटेज से तय होती है पोजिशन डब्लूटीसी में हर टीम को कम से कम 6 सीरीज खेलनी होती है, लेकिन हर टीम की सीरीज में मैचों की संख्या फिक्स नहीं होती। किसी सीरीज में 2 ही टेस्ट मैच होते हैं, तो किसी सीरीज में 5 टेस्ट मैच। ऐसे में अगर टोटल पॉइंट्स के आधार पर रैंकिंग बनाई जाती तो उन टीमों को ज्यादा फायदा होता, जो ज्यादा टेस्ट मैच खेलती है। इस स्थिति से बचने के लिए कउउ रैंकिंग के लिए परसेंटेज पॉइंट्स को अहमियत देती है और इसी से रैंक डिसाइड होती है। 

इंग्लैंड टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी

भारत की अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड टीम 3 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। इस बार सीरीज में 5 मुकाबले होंगे। 25 से 29 जनवरी को पहला टेस्ट, 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट, 15 से 19 फरवरी तक तीसरा टेस्ट, 23 से 27 फरवरी तक चौथा टेस्ट और 7 से 11 मार्च तक पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ डब्लुटीसी  के लिहाज से भारत को चुनौती मिलेगी। 5 मैचों की सीरीज में मुकाबले टक्कर के होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज अगस्त 2021 के दौरान इंग्लैंड में हुई थी। 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। भारत में दोनों के बीच आखिरी सीरीज फरवरी 2021 में हुई थी, 4 टेस्ट की इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीता था। वहीं, भारत के बाद इंग्लैंड आगे वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलेगा। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज अहम नवंबर में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। यह सीरीज जीतना टीम के लिए अहम होगा, क्योंकि यह आॅस्ट्रेलिया के घर में होगी जिसमें 5 टेस्ट भी हो सकते है। सेना (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया देशों में आस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जो पिछले 10 साल से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।

आस्ट्रेलिया को आखिरी जीत 2014 में मिली थी

आस्ट्रेलिया को आखिरी जीत 2014 में अपने ही होम ग्राउंड पर मिली थी। तब से भारत ने उसे 4 सीरीज 2-1 के अंतर से हरा दीं। इनमें 2 भारत में और 2 ही आॅस्ट्रेलिया में हुईं। ऐसे में 5 टेस्ट की सीरीज भारत के साथ-साथ आॅस्ट्रेलिया के लिए भी हळउ के लिहाज से चैलेंजिंग हो सकती है। भारत ने दोनों सीजन के फाइनल खेले भारतीय टीम ने दोनों डब्लुटीसी सीजन (2019-2021) और (2021-23) के फाइनल खेले। पहले सीजन यानी 2019-21 सीजन में भारत टेबल टॉप पर रहा था। वहीं, 2021-23 सीजन में भारत दूसरे नंबर पर था। पहले भारत का फाइनल में मुकाबला न्यूजीलैंड और फिर दूसरे सीजन में आस्ट्रेलिया से हुआ। 

भारत को दोनों मुकाबलों में हार मिली

बता दें कि भारत को दोनों मुकाबलों में हार मिली। आमतौर पर भारतीय टीम हर साइकिल में 17-18 मैच खेलती है । की एक साइकिल में भारतीय टीम 17 से 18 मुकाबले खेलती है। पहले सीजन में भारत ने 17 मैच खेले जिसमें से 12 जीते, 4 हारे और एक ड्रॉ किया। वहीं, दूसरे सीजन में टीम को 18 मैचों में से 10 में जीत और 5 में हार मिली, जबकि 3 ड्रॉ रहे। साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ सीरीज के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 फरवरी से 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगा। वहीं, न्यूजीलैंड साउथ अफ्रीका के बाद आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में 2 टेस्ट खेलेगा।

Share this: