Pakistani cricketers angry with the attitude of Pakistan cricket team director Mohammad Hafif, PCB news, Pakistan cricket news, Karachi news : पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब टीम के निदेशक और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज के रवैये से अधिकतर खिलाड़ी नाराज है। एक रिपोर्ट के अनुसार इसका कारण लंबी बैठकें और जरुरत से ज्यादा भाषणबाजी को बताया जा रहा है। कुछ खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया दौरे पर भी इस बात की शिकायत की थी। एक रिपोर्ट में कहा गया, ह्यवह काफी लंबी बैठकें करते हैं और लंबे भाषण देते हैं। इससे खिलाड़ी परेशान हो जाते हैं क्योंकि बार बार वही बात कहते हैं। हफीज को पीसीबी की क्रिकेट प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने आस्ट्रेलिया दौरे से पहले यह पद सौंपा था।
खिलाड़ियों को एनओसी देने का अधिकार हाफिज को
मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि खिलाड़ी इस बात से भी नाराज हैं कि विदेशी लीगों में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने में भी पक्षपात किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि आजम खान, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी को अमीरात में अंतरराष्ट्रीय लीग खेलने के लिए एनओसी दे दी गई पर कुछ अन्य खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने के लिये एनओसी को रोक दिया गया। बोर्ड ने हफीज को खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में खेलने के लिए एनओसी देने का अधिकार दे रखा है। वहीं खिलाड़ियों का कहना है कि वह इसमें मनमानी करते हैं। किसी को तो एनओसी मिल जाती है पर किसी को नहीं।