Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cricket: रबाडा 500 विकेट लेनेवाले गेंदबाज बने 

Cricket: रबाडा 500 विकेट लेनेवाले गेंदबाज बने 

Share this:

Cricket news, sports news : दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन अपने 500 विकेट पूरे किये। रबाडा ने पहले दिन भारतीय टीम के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपने 500 विकेट का आंकड़ा पूरा किया। रबाडा ने मुकाबले के पहले ही दिन विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट लिए। रबाडा अपनी तेजी और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। 2014 में अतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रबाडा ने अब तीनों प्रारुपों में प्रभावित किया है। इस तेज गेंदबाज ने अब तक अपने करियर में 60 टेस्ट, 101 एकदिवसीय और 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 

22.34 की औसत से 280 विकेट ले चुके हैं

टेस्ट की 108 पारियों में गेंदबजी करते हुए उन्होंने 22.34 की औसत से 280 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात विकेट पर 112 रन रहा है। इसके अलावा एकदिवसीय की 99 पारियों में उन्होंने 27.77 की औसत से 157 विकेट लिए हैं। उनका एकदिवसीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर छह विकेट रहा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय की 56 पारियों में इस अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने 29.87 की औसत से 58 विकेट लिए हैं, जिसमें 20 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन रहा है। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने टेस्ट की 93 पारियों में 897, एकदिवसीय की 42 पारियों में 360 और टी20 की 21 पारियों में 147 रन बनाए हैं।

Share this: