Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CRICKET : रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का कीर्तिमान, टेस्ट में 7वें नंबर पर भारत के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

CRICKET : रवींद्र जडेजा ने तोड़ा कपिल देव का कीर्तिमान, टेस्ट में 7वें नंबर पर भारत के लिए खेली सबसे बड़ी पारी

Share this:

भारत के हरफनमौला क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में ऐसी यादगार पारी खेली कि वह रिकॉर्ड बन गया। भारत के लिए टेस्ट में सात नंबर पर अथवा उससे नीचे सबसे बड़ी निजी पारी खेलने का रिकार्ड पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम पर दर्ज था। कपिल देव ने साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ ही 163 रन की पारी खेली थी। अब जडेजा ने नाबाद 175 रन की पारी खेलकर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया और भारत की तरफ से नंबर सात या फिर उससे निचले क्रम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के मामले में पहले नंबर पर आ गए।

ऋषभ पंत हैं तीसरे नंबर पर

इस मामले में तीसरे नंबर पर रिषभ पंत हैं जिन्होंने साल 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 159 रन की पारी खेली थी। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय विकेटकीपर चौथे और पांचवें नंबर पर मौजूद हैं। धौनी ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 144 रन जबकि साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी।

भारत के लिए टेस्ट में सात नंबर या उससे नीचे सबसे बड़ी पारी खेलने वाले सिर्फ पांच बल्लेबाज

175* रन – रवींद्र जडेजा v SL, 2022

163 रन – कपिल देव v SL, 1986

159* रन – रिषभ पंत v AUS, 2019

144 रन – एम एस धौनी v WI, 2011

132* रन – एम एस धौनी v SA, 2010

Share this: