भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम धर्मशाला स्टेडियम में एक और नया रिकॉर्ड जुड़ गया। रोहित शर्मा टी-20 के विश्व में सबसे ज्यादा 125 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद तिलकरत्ने दिलशान जो कि श्रीलंका के खिलाड़ी हैं दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। धर्मशाला स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए मैच में पहली गेंद गिरते ही टीम इंडिया के कप्तान के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम
यदि बात करें 26 फरवरी शनिवार की तो टी-20 मैचों में 50 कैच अपने नाम करने वाले भी एकमात्र खिलाड़ी रोहित शर्मा बन गए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के नाम हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और इसका साक्षी धर्मशाला स्टेडियम बना है।
लगातार छठी बार चमीरा के शिकार बने रोहित
टी-20 मैचों में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा लगातार छठी बार श्रीलंका के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के शिकार बने हैं। धर्मशाला में टी-20 सीरिज के खेले गए दोनों मैंचों में चमीरा ने रोहित को आउट किया।