Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cricket : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा को बदलनी होगी अपनी शैली : सुनील गावस्कर 

Cricket : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा को बदलनी होगी अपनी शैली : सुनील गावस्कर 

Share this:

Rohit Sharma will have to change his style against South Africa: Sunil Gavaskar, National news, sports news, Bharat South Africa test match, cricket news : अपने जमाने में दुनिया के जाने माने बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी शैली बदलनी होगी। रोहित अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। विश्वकप में भी उन्होंने आक्रामक तरीके से ही खेला था पर गावस्कर का मानना है कि इस सीरीज में उन्हें अपनी शैली में बदलाव के लिए मानसिक रुप से तैयार रहना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, यह सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होने के कारण भी अहम है। गावस्कर ने कहा कि रोहित शर्मा ने एकदिवसीय विश्व कप में आक्रामक रवैया अपनाया पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनको अपनी इस शैली में बदलाव करना होगा। 

विश्व कप के बाद पहले इंटरनेशनल मैच खेल रहे रोहित 

रोहित विश्व कप फाइनल के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। रोहित ने लगता है कि विश्वकप में मिली हार की निराशा को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि वह टेस्ट की तैयारी में मग्न दिखे। विश्वकप में रोहित ने आक्रामक अंदाज में पारी शुरू की थी। तब उन्होंने निडर क्रिकेट खेला और विपक्षी गेंदबाजों पर शुरू से प्रहार किया लेकिन गावस्कर को लगता है कि रोहित को दक्षिण अफ्रीका में लाल कूकाबुरा गेंद के खिलाफ अपनी शैली को बदलना होगा। गावस्कर ने कहा, सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण चुनौती अपनी मानसिक स्थिति को टेस्ट मैच की स्थिति में लाना होगा।

रोहित को अपने रुख में करना होगा बदलाव

गावस्कर ने यह भी कहा कि वह एकदिवसीय फॉर्मेट में बल्लेबाजी कर रहे थे, जहां उन्होंने फैसला किया था कि वह आक्रामक भूमिका निभाएंगे और पहले 10 ओवरों में जितना संभव हो उतना स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे। हमने विश्व कप में यह देखा। विश्व कप के लिए उनका दृष्टिकोण सही था पर टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्हें अपना रुख पूरी तरह से बदलना होगा क्योंकि उन्हें पूरे दिन बल्लेबाजी के संदर्भ में सोचना होगा। यदि वह पूरे दिन बल्लेबाजी करते हैं, तो स्पष्ट रूप से उनके पास मौजूद शॉट्स की रेंज के साथ, वह 150 से अधिक रन बनाने में सक्षम होंगे।

Share this: