भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में मेहमान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया है। जीते के लिए मिले 184 रन के लक्ष्य को भारतीय क्रिकेट टीम ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो रहे श्रेयस अय्यर ने (नाबाद 74 रन) और रवींद्र जडेजा ने (नाबाद 45 रन) बनाए। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।
खराब रही भारत की शुरुआत
धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (1 रन) दुष्मंता चमीरा की गेंद पर प्लेड-ऑन हो गए। इसके बाद ईशान किशन (16 रन) भी जल्द ही लाहिरु कुमारा के शिकार बने। तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन 47 गेंदों पर 84 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गए। इसमें सैमसन ने 25 गेंदों पर 39 रन बनाए।
अय्यर- जडेजा ने भारत को संभाला
इसके बाद श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिला दी। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी हुई। जडेजा ने 18 गेंदों पर नाबाद 45 रन की पारी खेली तो श्रेयश 74 रन बनाकर नाबाद रहे।
श्रीलंका ने 184 रनों का दिया था लक्ष्य
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान ने भारत के सामने 184 रन का लक्ष्य रखा था। श्रीलंका की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसंका ने (75) की शानदारी बल्लेबाजी की। निसंका को कप्तान दसुन शनाका (नाबाद 47 रन) का भरपूर साथ मिला। खासकर मेहमान टीम ने पारी के आखिरी चार ओवरों में 72 रन बटोरे। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट लिया।