This stump will be used for the first time in men’s cricket, know its specialty, Cricket news, sports news, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : क्रिकेट में बदलते समय के साथ नए नियम देखने को मिलते हैं। कुछ समय पहले तक ओवर के बीच समय कम करने के लिए ‘टाइम आउट’ की चर्चा खूब चल ही रही थी। अब नये स्टंप्स की एंट्री क्रिकेट में हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग यानी बिग बैश लीग में यह नए स्टंप्स देखने को मिले हैं। इसे इलेक्ट्रा स्टंप्स नाम दिया गया है। इनकी खासियत यह है कि चौके-छक्के लगने से लेकर नो बॉल तक में ये अलग-अलग प्रकार के रंग प्रदर्शित करेंगे। यह सभी रंग बेहद आकर्षक नजर आ रहे हैं। बिग बैश लीग मुकाबले से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ और माइकल वॉन ने इन स्टंप्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। माइकल वॉन ने कहा कि ये स्टंप्स वुमंस बिग बैश में उपयोग किए जा चुके हैं लेकिन यह पहली बार होगा, जब किसी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में इनका इस्तेमाल होगा।
क्या है इलेक्ट्रा स्टम्प्स के नियम ?
विकेट: कोई भी खिलाड़ी जब आउट होता है, फिर चाहे वह किसी भी तरह से आउट हो तो इन स्टंप्स में लाल रंग की लाइट के साथ आग जैसी लपट वाला रंग नजर आएगा।
चौका: जैस ही बल्ले से गेंद निकलकर बाउंड़ी लाइन को टच करेगी तो इन स्टम्प्स में अलग-अलग तरह की लाइट जल्दी-जल्दी शिफ्ट करती दिखेगी।
छक्का: जब गेंद बल्ले से निकलकर सीधे सीमारेखा के ऊपर से बाहर पहुंचेगी तो इन स्टम्प्स में अलग-अलग कलर स्क्रॉल नजर आने लगेंगे।
नो बॉल: अंपायर के नो बॉल के इशारे के साथ ही इस स्टम्प्स से लाल और सफेद रंग की लाइट निकलती दिखेगी।
ओवर्स के बीच में: ओवर के खत्म होने और ओवर के शुरू होने के बीच में स्टम्प्स पर पर्पल और नीले रंग की लाइट निकलती दिखेगी।