International Cricket Council (ICC) की टीम रैंकिंग में इंडिया 270 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार है। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बाबर आज़म पहले स्थान पर कायम हैं। श्रीलंका के पैथुम निसांका 6 स्थान के फायदे से टॉप 10 में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलने की वजह से भारत के केएल राहुल चार स्थान के नुकसान से 10वें और विराट कोहली टॉप 10 से बाहर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर 27 स्थान के जबरदस्त फायदे से 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यूएई के मुहम्मद वसीम को आयरलैंड के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाने का फायदा हुआ और वह 12वें स्थान पर पहुंच गए जो यूएई के किसी भी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर तबरेज
बॉलिंग रैंकिंग में तबरेज़ शम्सी पहले स्थान पर कायम हैं। श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा को भारत के खिलाफ सीरीज न खेलने का नुकसान हुआ और वह अब छठे स्थान पर हैं। भारत की तरफ से टॉप गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं जो तीन स्थान के फायदे से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के लाहिरू कुमारा टॉप 40 में 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यूएई के ज़हूर खान 17 स्थान के फायदे से 42वें और आयरलैंड के जोश लिटिल 27 स्थान के फायदे से 49वें स्थान पर हैं।