Cricket World Cup 2023, cricket news, Mumbai news, sports news, BCCI: विश्व कप क्रिकेट की मेजबानी के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। 05 अक्टूबर यानी दो दिन बाद से क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्व कप क्रिकेट की शुरुआत होगी। उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विश्व कप 2023 के उद्घाटन समारोह में कई बॉलीवुड सितारें परफॉर्म करने वाले हैं। इसकी विस्तृत जानकारी सामने आ गई है। 4 अक्टूबर को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा।
बॉलीवुड के ये सितारें करेंगे परफॉर्म
मेरी जानकारी के अनुसार विश्व कप के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई सितारें शिरकत करेंगे। इनमें आशा भोसले, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और शंकर महादेवन मुख्य रूप से अपनी प्रस्तुति पेश करते नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जो आईसीसी के विश्व कप एंथम का चेहरा थे, वह भी कुछ बॉलीवुड और टॉलीवुड डीवाज़ के साथ इस समारोह में परफॉर्म करेंगे।
पहले मैच का टिकट जिनके पास, वह देख सकेंगे प्रोग्राम
आपको बता दे की विश्व कप क्रिकेट के उद्घाटन समारोह में भारतीय विरासत को दिखाया जाएगा। इस दौरान एक लेजर शो और आतिशबाजी भी होगी। मौके पर विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों के कप्तान भी मौजूद रहेंगे। इस प्रोग्राम में उन दर्शकों को शामिल होने का मौका मिलेगा, जिन्होंने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के उद्घाटन मैच के लिए टिकट खरीदे हैं, वे समारोह में भी शामिल हो सकेंगे।
आज 10 टीमों के कप्तान पहुंचेंगे अहमदाबाद
विश्व कप से पहले, आयोजन की तैयारियां करीब -करीब पूरी हो चुकी हैं। रिहर्सल के साथ प्रदर्शन के लिए भव्य और आकर्षक मंच तैयार किया गया है। उद्घाटन से पहले विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के श 10 कप्तान 3 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। वहीं भारत 3 अक्टूबर को अभ्यास मैच में नीदरलैंड के साथ अभ्यास मैच खेल रहा है। इसके अलावा दूसरी टीमों के वॉर्मअप मैच भी होंगे। इसकी वजह से भारत समेत कई टीमों के कप्तान 4 अक्टूबर को अहमदाबाद पहुंचेंगे। बताते चलें कि 5 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे मैच का प्रसारण होना है। समय कम होने के कारण 4 अक्टूबर को ही प्रोग्राम रखा गया है। वहीं, विश्वकप में भारत-पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होगा। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के इसी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी।