Cricketer Mohammed Shami will receive Arjun Award, two players also selected for Khel Ratna, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : भारतीय बैडमिंटन स्टार सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न के लिए चुना गया है। यह भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान है, जो भारत के यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री द्वारा हर साल दिया जाता है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा। मिनिस्ट्री ने बुधवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 की घोषणा की। मंत्रालय की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अवॉर्ड सेरेमनी 9 जनवरी, 2024 (मंगलवार) को 11:00 बजे राष्ट्रपति भवन में होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सभी अवॉर्डियों को सम्मान प्रदान करेंगी।
शमी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लिये
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम की सिफारिश वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर की गई है। उन्होंने 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद जब पीएम मोदी टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे, तो उन्होंने भी शमी को गले लगाकर उनके प्रदर्शन की तारीफ की थी।
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने इस साल 03 टाइटल जीते
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। इस जोड़ी ने 3 इहऋ वर्ल्ड टूर टाइटल जीते हैं। इस जोड़ी ने इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब जीते हैं। इस जोड़ी को नवंबर के अंत में चाइना मास्टर्स 750 के फाइनल में पराजय का सामना करना पड़ा।
05 कोच बनेंगे द्रोणाचार्य
गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को कोचिंग का सबसे बड़ा अवॉर्ड दिया गया।