Sports, cricket news, Cricketer Shikhar Dhawan became emotional on his son’s birthday, expressed his pain by sharing a pos, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के बेटे का आज बर्थडे (birthday) है। पिछले कुछ दिनों से शिखर धवन की निजी जिंदगी में कुछ सही नहीं चल रहा है। शिखर धवन का उनकी पत्नी आयशा से तलाक हो चुका है। दोनों की राह अलग-अलग हो चुकी है। शिखर धवन का बेटा जोरावर ऑस्ट्रेलिया में अपनी मां के साथ ही रहता है। अदालत ने शिखर धवन और आयशा के बेटे की कस्टडी पर अभी तक कोई फैसला नहीं दिया था, लेकिन कहा था कि शिखर धवन भारत और ऑस्ट्रेलिया में अपने बेटे से मिल सकते हैं। उससे वह वीडियो कॉल पर बातचीत भी कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। धवन ने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर अपने दिल का दर्द लोगों से साझा किया है। इस पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें ढांढस बंधाया है।
शिखर धवन ने लिखा बेटा एक साल का हो गया है
क्रिकेटर शिखर धवन ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपना पोस्ट करते हुए अपने बेटे के बारे में लिखा है कि तुम्हें आखिरी बार देखे हुए एक साल हो गया है। पिछले तीन माह से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसलिए मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पुरानी तस्वीर साझा कर रहा हूं। भले ही मैं तुमसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाता हूं फिर भी मैं टेलीपैथी के जरिए आपसे जुड़ता हूं। मुझे तुम पर गर्व है। मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बढ़ भी रहे हो। तुम्हारे पापा हमेशा तुम्हें याद करते रहते हैं। वह तुमसे बहुत प्यार करते हैं। वह हमेशा तुम्हारे बारे में सकारात्मक सोचते हैं। मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार मैं करता रहता हूं कि जब हम ईश्वर की कृपा से फिर मिलेंगे। आप शरारती जरूर बनो परंतु विनाशक नहीं। आप विनम्र, दयालु, धैर्यवान और मजबूत बनो।
ऑस्ट्रेलिया की आयशा से 2012 में हुई थी शादी
टीम भारत के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साल 2012 में अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं और पहले से ही वह तलाकशुदा थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपति से शादी की थी। पहले पति से उन्हें दो बेटियां आलिया और रिया हैं। बताते चलें कि धवन के घरवाले उनकी शादी के सख्त खिलाफ थे, लेकिन धवन की जिद के कारण बाद में वे तैयार हो गए थे।
अभी भारतीय टीम से बाहर हैं शिखर धवन
फिलहाल शिखर धवन भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। उन्होंने टीम भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कुल 24 शतक दर्ज हैं।