Surya Kumar Yadav’s surgery was successful, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारतीय क्रिकेट टीम के आक्राम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की सफल सर्जरी हुई है। सूर्यकुमार की ह्यस्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी जर्मनी में हुई है। उन्हें अब पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम एक माह का समय लगेगा। इसी कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर हैं। सूर्या को पिछले माह दक्षिण अफ्रीका दौरे में चोट लग गयी थी। इस आक्रामक बल्लेबाज ने कहा कि मेरी सर्जरी ठीक से हो गई है। साथ ही कहा कि मैं सभी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्हें मेरे स्वास्थ्य के प्रति चिंता जतायी थी। मैं शीघ्र ही वापसी करूंगा।
आईपीएल में कर सकते हैं वापसी
सूर्यकुमार के जून में आईपीएल से वापसी की उम्मीदें हैं। सूर्या टी20 के शीर्ष खिलाड़ी हैं, ऐसे में आगामी टी20 विश्वकप को देखते हुए उनका फिट होने भारतीय टीम के लिए जरुरी है। सूर्यकुमार सर्जरी के कारण अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। उनके नाम टी20 में चार शतक है पर उनका ये रिकार्ड कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांचवां शतक लगाकर तोड़ दिया है। सूर्यकुमार इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिएभी । सूर्यकुमार अब आईपीएल में ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे। आईपीएल 22 मार्च से शुरू होना है ऐसे में सूर्यकुमार के पास फिट होने के लिए अभी दो माह से अधिक समय है।