होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड की बेटियों ने किया कमाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार लॉन बॉल में इंडिया को दिलाया गोल्ड, CM ने …

Screenshot 20220802 224919 Chrome

Share this:

CWG 2022 : पूरे देश के लिए और खासकर झारखंड के लिए गौरव का महत्वपूर्ण पल। 2 अगस्त की शाम झारखड की दो बेटियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को कॉमनवेल्थ खेलों में पहली बार लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता मिली है। कॉमनवेल्थ गेम्स के 92 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब भारत के हिस्से लॉन बॉल में कोई भी पदक आया है। वैसे भारत ने लॉन बॉल स्पर्धा में पहली बार 2010 में ही हिस्सा लिया था।

दक्षिण अफ्रीका को 17- 4 से हराया

झारखंड की रूपा रानी तिर्की व लवली चौबे ने दो अन्य खिलाड़ियों नयनमोनी सैकिया व पिंकी सिंह के साथ मिलकर महिला 4 के खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

 दोनों की स्वर्णिम सफलता पर मुख्यमंत्री, खेल मंत्री समेत लॉन बॉल संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। बता दें कि रूपा रानी तिर्की रामगढ़ में जिला खेल पदाधिकारी हैं जबकि लवली चौबे रांची जिला पुलिस की आरक्षी हैं, जिन्हें पिछले वर्ष खिलाड़ी कोटे से सीधी नियुक्ति की गई थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates