Dhanbad cricket news: डीसीए न्यू टेक ए डिवीजन लीग में शुक्रवार को आइआइटी-आइएसएम और सुरेश क्रिकेट अकादमी ने अपने-अपने मैच जीत कर पूरे अंक अर्जित किए। प्रभात स्टेडियम मुगमा में खेले गए मैच में आइआइटी-आइएसएम ने कपिलेश्वर क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से हराया वहीं ईस्ट कुमारधुबी मैदान में सुरेश क्रिकेट अकादमी ने आइसीसीएस बी को 135 रनों से हरा दिया।
आइआइटी बनाम कपिलेश्वर क्रिकेट अकादमी
आइआइटी के विरुद्ध टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करती हुई कपिलेश्वर क्रिकेट अकादमी की टीम 30.3 ओवर में 111 रनों पर आउट हो गई। कपिलेश्वर के लिए साखी गोपाल मालाकार ने 48 रनों की अच्छी पारी खेली। इसके अलावा तापस गोराई ने 13, दीप कुमार ने 11 और मंजय राय ने 11 रन बनाए। वहीं आइआइटी-आइएसएम के मुनिपला मनोहर ने 21 पर चार, हर्ष राज ने 21 पर तीन, कृष गुप्ता ने 23 पर दो और रिशित दास ने 21 पर एक विकेट लिए। बाद में आइआइटी-आइएसएम ने 26.5 ओवर में तीन विकेट पर 112 रन बनाकर मैच जीत लिया। शुभजीत सरकार 27 और रिशित दास 13 रन बनाकर नाबाद रहे। रणवीर टेकचंदानी ने 19 और कृष गुप्ता ने 13 रन बनाए। मंजय राय, विक्रम मंडल और तापस गोराई को एक-एक विकेट मिला।
सुरेश क्रिकेट अकादमी बनाम आइसीसीएस बी
वहीं ईस्ट कुमारधुबी मैदान में सुरेश क्रिकेट अकादमी ने पहले खेलते हुए 39.4 ओवर में 239 रन बनाए। मिंटू विश्वकर्मा ने 47, सन्नी कुमार ने 41, सोनू कुमार ने 37, अरूण कुमार वर्मा ने 30 और राजेश कुमार सिंह ने 17 रन बनाए। आइसीसीएस बी के सौरव कुमार ने 47 पर चार और गोबर्धन कुमार ने 32 पर पांच विकेट लिए। बाद में आइसीसीएस बी की टीम 26 ओवर में 104 रन बनाकर आउट हो गई। भविष्य खंडेलवाल ने 31 और पवन किस्कू ने 28 रन बनाए। सुरेश कुमार ने 41 पर पांच और सन्नी कुमार ने 16 पर तीन विकेट लिए।